{“_id”:”67f7c699b8797020b408bc33″,”slug”:”deepak-murder-case-shivani-yearning-for-her-son-in-jail-admitted-in-hospital-no-remorse-for-killing-2025-04-10″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”दीपक हत्याकांड: जेल में बेटे के लिए तड़प रही शिवानी, अस्पताल में भर्ती, पति की हत्या का नहीं कोई पछतावा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
दीपक और शिवानी। फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला
जेल में बंद शिवानी पुत्र के वियोग में तड़प रही है। उसे जीवनसाथी की हत्या का तो कोई मलाल नहीं है लेकिन रोते हुए बार-बार जेल अधिकारियों से छह माह के बेटे से मिलाने की गुहार लगा रही है। भरपेट भोजन नहीं करने और भरपूर नींद की नहीं लेने से उसकी तबीयत भी खराब है। उसे जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।