संवाद न्यूज एजेंसी
मंसूरपुर। गांव संधावली में मुर्गी फार्म में फैसले के लिए चल रही पंचायत में जमकर लाठी-डंडे और चाकू चले। इस दौरान फायरिंग करने का भी आरोप है। मारपीट में कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मारपीट की वीडियो भी वायरल हुई है।
मुजफ्फरनगर के मोहल्ला कृष्णापुरी निवासी कमर अब्बास की पुत्री नूरजेरा की शादी 2024 में अली रजा, निवासी गांव जटवाड़ा, थाना ककरौली के साथ हुई थी। दोनों परिवारों में मनमुटाव के चलते बृहस्पतिवार शाम गांव संधावली में मुर्गी फार्म में फैसले के लिए पंचायत चल रही थी। इसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया। हंगामे के बाद लाठी-डंडे, चाकू चले। हवाई फायरिंग भी करने का आरोप लगाया गया। इसमें कमर अब्बास, उसका पुत्र जिया अब्बास सहित कई लोग घायल हो गए। कमर अब्बास, निवासी कृष्णापुरी की ओर से गांव जटवाड़ा निवासी अली राजा, जान मोहम्मद, बबल निवासी मेरठ, सबलू सहित 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, दहेज की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।