{“_id”:”68020a4eb85675a642065643″,”slug”:”mohammad-ghazi-used-to-play-with-the-law-now-he-is-in-jail-20-cases-are-registered-against-the-former-mla-2025-04-18″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”कसा शिकंजा: कभी कानून से खेलते थे, अब जेल में मोहम्मद गाजी, पूर्व विधायक पर दर्ज हैं 20 मुकदमे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बसपा के शासनकाल में विधायक रहे मोहम्मद गाजी की क्षेत्र में तूती बोलती थी। हनक ऐसी कि कानून से खेलना जैसे उनका शौक बन गया था। अब पूर्व विधायक कानून के शिकंजे में हैं और उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।
पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
बसपा शासनकाल में विधायक रहते हुए मोहम्मद गाजी ने कानून की परवाह नहीं की, नियमों से खेलना उसकी आदत में शुमार था। अब कानून के शिकंजे में फंसे गाजी की मुश्किलें और बढ़ना तय है।
Trending Videos
पूर्व विधायक शाहनवाज राणा को जेल में सिम पहुंचाने के मामले में फंसे पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी को मुजफ्फरनगर पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। अब वह जेल में हैं। मोहम्मद गाजी ने अपने नौकर के बेटे के नाम पर धोखाधड़ी से सिम हासिल किया था, जिसे जेल तक पहुंचाया।
बता दें कि अफजलगढ़ विधानसभा सीट से विधायक रहे मोहम्मद गाजी पर बिजनौर के अलग-अलग थानों में 20 मुकदमे दर्ज हैं। अकेले शेरकोट थाने में ही चार केस हैं। सबसे पहला केस शेरकोट में साल 1994 में मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का दर्ज हुआ था। इसके बाद मुकदमों की संख्या में इजाफा होता चला गया। अफजलगढ़ में भी दो मुकदमे दर्ज हैं।