राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित अमर उजाला संवाद 2025 के मंच पर पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अमर उजाला का आभार प्रकट किया और अमर उजाला के स्थापना दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज, आपका स्थापना दिवस है। मुझे खुशी है कि आप लखनऊ में हैं। अमर उजाला ने सबसे पहले मुझे मेधावी सम्मान समारोह कार्यक्रम में बच्चों को सम्मानित करने के लिए बुलाया था। मैं आप सबको इस संवाद के कार्यक्रम के लिए बहुत बहुत धन्यवाद और बधाई देना चाहता हूं।
उन्होंने इशारों-इशारों में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हम लोग तो संवादी लोग हैं, दूसरी तरफ एकवादी लोग हैं। हम सब लोग संविधान से चलना चाहते हैं, कुछ लोग मन विधान से चलाना चाहते हैं। नेताजी हमारे बीच में नहीं हैं, लेकिन उन्होंने विरासत में जो हम लोगों को समाजवाद दिया है और समाजवादी आंदोलन दिया है। हम सभी समाजवादियों की जिम्मेदारी है कि इस आंदोलन को आगे ले जाएं और हम ऐसा ही कर रहे हैं।
Trending Videos
2 of 8
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव।
– फोटो : amar ujala
अखिलेश यादव ने राणा सांगा विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि ऐसा इतिहास जो लोगों के बीच विवाद पैदा करे उसका जिक्र नहीं करना चाहिए। वहीं, सपा नेता अबू आजमी के औरंगजेब को लेकर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि मुझे ये नहीं पता कि उन्होंने किस संदर्भ में ये बात कही है। हमें इतिहास को लेकर विवाद नहीं करना चाहिए।
3 of 8
अमर उजाला के मंच पर अखिलेश यादव।
– फोटो : amar ujala
सपा में परिवारवाद के आरोप पर उन्होंने कहा कि सभी को अपनी योग्यता साबित करनी पड़ती है। परिवारवाद तो भाजपा में भी है। कई ऐसे नेता हैं जो भाजपा में काम कर रहे हैं। जो अपनी योग्यता साबित करेगा वो आगे जाएगा।
4 of 8
– फोटो : amar ujala
सपा सरकार में किए गए काम का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जिस समय समाजवादी पार्टी की सरकार में एक्सप्रेस-वे बन रहा था आगरा से लखनऊ वाला। उस समय इंडियन रोड कांग्रेस के मानक नहीं आए थे। जो इंडियन रोड कांग्रेस के मानक हैं, उसके तहत एक्सप्रेसवे बनने चाहिए। उस समय एक्सप्रेस-वे नहीं आया था। उस समय समाजवादी पार्टी ने रिकॉर्ड टाइम में नेताजी की वजह से 21 महीने में 323 किलोमीटर का सिक्स लेन एक्सप्रेस-वे बनाकर दिखाया। मैं एयरफोर्स का धन्यवाद देना चाहता हूं, एयरफोर्स ने उत्तर प्रदेश की सरकार के साथ मिलकर काम किया। देश का वो पहला एक्सप्रेस-वे बना, जहां इमरजेंसी में कोई भी बड़े से बड़ा एयरक्राफ्ट उतार सकते हैं।
5 of 8
– फोटो : amar ujala
अखिलेश यादव ने इस दौरान भाजपा पर हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी को पता ही नहीं है कि एक्सप्रेस वे क्या चीज है? वो हर सड़क को एक्सप्रेस वे कहते हैं।