Last Updated:
Bareilly Latest News: यूपी के बरेली में 12वीं पास युवक और उसके एक साथी को पुलिस ने पकड़ा है. यह 60 लाख की कार से घूमते थे और नोटों की गड्डियां पास रखते थे. जब पुलिस को इनके रईसी की वजह पता चली तो वह भी सन्न रह ग…और पढ़ें

आरोपी गिरफ्तार.
रामविलास सक्सेना/ बरेली. यूपी के बरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां 12वीं पास युवक समर्थ सिंह 60 लाख की कार फॉर्च्यूनर में घूमता था. पास में उसके नोटों की गड्डियां रहती थी. युवक का जलवा देख हर कोई दुआ सलाम करता था. बता दें इसके 2 और दोस्त थे, जिसमें एक कंप्यूटर इंजीनियर है जिसका नाम युवराज सिंह चौहान है दूसरे का नाम आदि गुप्ता है. यह तीनों ही एक साथ रहते थे और खूब पैसा कमाते थे, लेकिन जब एसपी साउथ बरेली अंशिका वर्मा को इनकी रईसी की वजह पता चली तो पुलिस टीम के साथ भागकर तीनों को पकड़ा.
दरअसल, यह तीनों बेहद ही शातिर और हाई प्रोफाइल आरोपी है, जो फोन पे का क्लोन बनाकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस की माने तो यह ठग बड़े-बड़े व्यापारियों को अपना निशाना बनाते थे. यह ठग व्यापारियों से सामान खरीदते थे और अपने फोन पे से पेमेंट तो करते थे व्यापारी को, पेमेंट का स्लिप भी दिखा देते थे लेकिन खाते में पैसा नहीं पहुंचता था. फिलहाल पुलिस ने समर्थ सिंह और चाणक्य उर्फ आदि गुप्ता नाम के दो शातिर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि गिरोह का सरगना युवराज सिंह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है.
खुशी-खुशी बस स्टैंड पर टॉयलेट गई युवती, आराम से निकली बाहर, नजारा देख जोर से लगी चीखने
पुलिस गिरफ्तार ठगों से पूछताछ में जुटी है कि अब तक उन्होंने कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. पुलिस का दावा है कि जल्दी ही फरार गिरोह के सरगना को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस शातिर ठग गिरोह का सरगना युवराज सिंह चौहान है. युवराज सिंह चौहान समर्थ सिंह उर्फ कृष और चाणक्य उर्फ आदि गुप्ता के साथ मिलकर एक बेहद ही हाई प्रोफाइल टेक्निकल तरीके से ठगी की वारदातों को अंजाम देता है. तीनों ठग हाई एजुकेटेड है. युवराज सिंह अपने साथियों के साथ फोन पे का क्लोन बनाकर ठगी की वारदातों को अंजाम देता है. शातिर ठगो का यह गिरोह भोले-भाले व्यापारी या फिर सीधे-साधे लोगों को अपना निशाना बनाते थ.
शादी बाद पत्नी के साथ सिर्फ 8 दिन रहा पति, फिर भागने लगा दूर-दूर, वजह जान मायके भागी बीवी
यह व्यापारियों से मंहगा महंगा सामान खरीदने के दौरान यूपीआई से पेमेंट करते थे. पेमेंट की रसीद तो व्यापारी को दिखाकर भेज देते थे लेकिन पैसा व्यापारी के खाते में नहीं पहुंचता था. पुलिस ने ऐसी ही करीब एक दर्जन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए सर्विलांस की मदद से आज समर्थ सिंह उर्फ क्रिस तोमर और चाणक्य उर्फ आदि गुप्ता नाम के दो शातिर ठगों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि इस गिरोह का मास्टरमाइंड युवराज सिंह चौहान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
पुलिस की माने तो ये गिरोह हो अब तक बड़ी संख्या में व्यापारियों से लाखों रुपए की ठगी कर चुका है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार दोनों ठगों से पूछताछ में जुटी है कि उन्होंने कहां-कहां और कौन-कौन से जिलों में ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस फरार गिरोह के सरगना युवराज सिंह चौहान को भी जल्दी ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.