
बनारस क्लब के सभागार में चुनाव के बाद मनोनीत नई कमेटी का माला पहनाकर सदस्यों ने स्वागत किया।
पूर्वांचल रियल एस्टेट एसोसिएशन-क्रेडाई पूर्वांचल का चेयरमैन आकाशदीप और अध्यक्ष जीत सिन्हा को चुना गया है। दी बनारस क्लब लिमिटेड में चुनाव समिति एवं सदस्यों की वार्षिक बैठक में अगले दो वर्ष के लिए पदाधिकारियों को चुना गया।
.
संरक्षक ओम प्रकाश गुप्ता, गोविंद केजरीवाल, सर्वेश अग्रवाल, अनुज डिडवानिया, ऋषभ चंद्र जैन, वी के मालू, रामगोपाल सिंह को चुना गया। उपाध्यक्ष अनूप दुबे एवं संतोष राणा, महासचिव प्रशांत केजरीवाल, कोषाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार सिंह, जॉइंट सेक्रेटरी आशुतोष सिंह, एडिशनल सेक्रेटरी मनीष मरोलिया, डिप्टी सेक्रेटरी धीरज अग्रवाल, डायरेक्टर अजय सिंह, अभिषेक अग्रवाल, अम्बर जैन, संजय जयसवाल, शुभम डिडवानिया एवं जीतेन्द्र सिंह है।सर्वसम्मति से चुने गए सात सदस्यों की चुनाव समिति में नई कमेटी की घोषणा हुई।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार सिन्हा, चेयरमैन आकाशदीप ने कहा कि क्रेडाई पूर्वांचल को एक नई ऊंचाई पर ले जाने का पूरा प्रयास होगा। इसके साथ ही क्रेडाई पूर्वांचल रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़े समस्याओं को शासन एवं प्रशासन के जरिए दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
वाराणसी एवं पूर्वांचल के सुनियोजित विकास के लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण एवं अन्य विभागों के साथ मिल कर कार्य किया जाएगा। क्रेडाई पूर्वांचल रियल इस्टेट से जुड़े मजदूरों के उत्थान एवं जागरूकता अभियान भी चलाएगा। बैठक में प्रकाश अग्रवाल, राज श्रीवास्तव, विभव जयसवाल, देवांश चौबे, अभिषेक पांडेय आदि रहे।