राज प्रकाश | बस्ती2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

परिजनों ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया है।
बस्ती के मुण्डेरवा थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान जोगिया गांव निवासी मदनलाल के रूप में हुई है।
मदनलाल 29 जनवरी की शाम को दो हजार रुपये लेकर साइकिल से बाजार गया था। देर रात तक घर न लौटने पर परिवार ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अगली सुबह स्कूली बच्चों ने गांव के उत्तर दिशा में स्थित एक गड़ही के कीचड़ में शव होने की सूचना दी।
मृतक के पिता चन्द्रिका प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि घटना के समय गड़ही में पानी नहीं था। उनका आरोप है कि हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए जानबूझकर गड़ही में पानी भरवाया गया।
निष्पक्ष जांच की मांग थाना मुण्डेरवा में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित पिता का कहना है कि तीन फरवरी को शिकायत करने के बावजूद अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।