Last Updated:
Aligarh Saas damad News: अलीगढ़ में अपनी ही होने वाली दुल्हन की मां के साथ भागे दूल्हे को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. दामाद अपनी सास को लेकर बेधड़क गांव पहुंच गए. फिर गांववालों ने ऐसा स्वागत किया, जो दोनों…और पढ़ें

सास दामाद को गांववालों ने खदेड़ा.
हाइलाइट्स
- राहुल ने अपनी सास से कोर्ट में शादी की.
- गांववालों ने ईंट-झाड़ू से दोनों का स्वागत किया.
अलीगढ़: इस समय उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक ही मामला काफी चर्चाओं में है. वो है दामाद सास की लव स्टोरी. एक कलियुगी मां ने अपनी बेटी का होने वाला दूल्हा छीन लिया और दामाद संग घर से रफूचक्कर हो गई थी. 10 दिन बाद जब पुलिस ने पकड़ा और पूछताछ की तो कई चौंकाने वाली बात सामने आई. आखिरकार पुलिस ने सास-दामाद की जोड़ी को छोड़ दिया. अब जब राहुल अपनी नई दुल्हनियां यानी सास को लेकर अपने घर पहुंचा तो गांववालों ने अच्छे से ईंट झाड़ू से दोनों का स्वागत किया.
यह है मामला
पहले मामले को शुरू से जान लेते हैं. मामला अलीगढ़ के मडराक थाने का है. यहां के एक गांव में रहने वाले जितेंद्र कुमार बेंगलुरु में काम करते हैं. कुछ महीने पहले उन्होंने अपनी बेटी शिवानी का रिश्ता राहुल के साथ तय किया था. बेटी की शादी के लिए पिता ने 5 लाख का जेवर तैयार करवाया था और 3 लाख 50 हजार रुपये का भी इंतजाम किया था. मगर होने वाले दूल्हे राहुल का दिल तो अपनी सासू मां अनीता उर्फ सपना उर्फ अपना देवी पर आ गया था. ऐसे में दोनों ने प्लान बनाया और फरार हो गए. भागने से पहले महिला ने अपनी बेटी की शादी के लिए बनवाए गहने और जमा किए पैसे भी साफ कर दिए. परिजनों ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. हालांकि पुलिस ने जब दोनों को गिरफ्तार किया तो सास ने बताया कि जितेंद्र उसे मारता था. साथ ही दोनों की शादी की बात भी सामने आई. अब पुलिस ने दोनों को आजाद कर दिया.
400000, सांप और पति की हत्या… मुआवजे की रकम के चक्कर में हुआ खेल, हत्यारिन पत्नी का प्लान फेल
गांववालों ने किया ऐसे स्वागत
सास अपना देवी के साथ फरार दामाद राहुल के अफसाने खत्म होने के नाम नहीं ले रहे. शनिवार को पुलिस से रिहाई मिलते ही राहुल अपनी होने वाली सास को लेकर अपने घर पहुंचा. लेकिन वहां राहुल के पिता और गांव वाले पहले से ही तैयार खड़े थे. जैसे ही अपना देवी और राहुल गाड़ी से उतरे, गांववालों ने खदेड़ दिया. हाथ में ईंट-झाड़ू लेकर खड़े गांववालों ने खरीखोटी सुनाकर नई दुल्हनियां का स्वागत किया. वहीं, पिता ने दोनों से गाड़ी से गांव की मिट्टी पर पैर रखने को भी मना कर दिया. उन्होंने कहा कि दोनों ने ना केवल कुल खानदान, बल्कि पूरे गांव की इज्जत को नीलाम कर दिया है.
पति की नीयत थी खोटी, पत्नी की काट दी चोटी, थाने पहुंची रोती-रोती…
पिता ने दी धमकी
राहुल के पिता ओमवीर ने कहा कि उससे उनका कोई संबंध नहीं है और वह राहुल की शक्ल तक नहीं देखना चाहते. ओमबीर ने बेटे राहुल को धमकाते हुए कहा कि दोबारा इस गांव में घुस मत जाना. उधर, थाने में और परामर्श केंद्र में राहुल और अपना देवी को समझाने की खूब कोशिश हुई. यहां तक कि अपना देवी के छोटे बेटे ने सीने से लगकर घर लौट चलने का आग्रह किया. बावजूद इसके अपना देवी का मन नहीं पसीजा और उसने साफ कह दिया कि अब रहेगी तो राहुल के साथ ही. वहीं दूसरी ओर, राहुल ने भी अब अपना देवी के साथ ही रहने का फैसला किया है. कहा कि उसने अपना देवी के साथ कोर्ट में शादी कर ली है.