लखनऊकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

लखनऊ के मोहनलालगंज में एचके इंफ्राविजन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विनोद कुमार उपाध्याय और उनके भाई प्रमोद कुमार उपाध्याय पर धोखाधड़ी का मामले लगातार दर्ज हो रहे हैं
कृष्णानगर के विनयनगर निवासी पूर्व सैनिक प्रदीप कुमार पाल ने 2017 में कांहा उपवन वैली साइड पर 1800 वर्गफिट का प्लाट खरीदा था। जब उन्होंने दाखिल खारिज की प्रक्रिया शुरू की, तो पता चला कि वह भूखंड संबंधित रकबे में मौजूद ही नहीं है।
पीड़ित ने बताया कि जब वह प्लाट पर कब्जा लेने गए, तो बिल्डर भाइयों ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, उन्होंने एक और 1000 वर्गफिट का प्लाट बुक किया था, जिसकी राशि भी बिल्डर ने वापस नहीं की।
इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह के अनुसार, पूर्व सैनिक की शिकायत पर बिल्डर भाइयों के खिलाफ धोखाधड़ी और पैसे हड़पने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।