{“_id”:”6803b4b5f6ba07a3820335e6″,”slug”:”kanpur-1-58-crores-cheated-by-luring-to-earn-profit-by-investing-in-stock-market-fir-2025-04-19″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: शेयर बाजार में निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा देकर 1.58 करोड़ ठगे, एफआईआर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
चकेरी में जालसाजों ने शेयर ट्रेडिंग के लिए एक कंपनी खोली। फिर शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर एक दर्जन लोगों से 1.58 करोड़ रुपये का निवेश कराया। इसके बाद कंपनी बंद कर फरार हो गए। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित थाने पहुंचे। सुनवाई न होने पर पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश के बाद चकेरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
नौबस्ता के आवास विकास हंसपुरम निवासी राजेश कुमार उत्तम ने बताया कि वर्ष 2023 में उनकी मुलाकात जाजमऊ निवासी जितेन्द्र कुमार और घाऊखेड़ा निवासी अमरपाल से हुई। दोनों ने खुद को शेयर ट्रेडिंग कंपनी का संचालक बताया। बातचीत के दौरान उन्होंने निवेश कर अच्छा मुनाफा कमाने का झांसा दिया। राजेश समेत एक दर्जन लोगों ने शेयर मार्केट में 1.58 करोड़ रुपये लगा दिए। काफी समय बीतने के बाद भी उन्हें न तो मुनाफा मिला, न ही मूलधन ही प्राप्त हुआ। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने सितंबर 2023 में थाने से लेकर पुलिस कमिश्नर तक गुहार लगाई, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़ितों ने साक्ष्यों के साथ कोर्ट में शरण ली। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।