
बिजनौर जनपद के धामपुर में जानकारी के अभाव में लोग साइबर ठगी का शिकार बन रहे हैं। साइबर अपराधियों की लालचभरी बातों में नहीं आना है। जागरुक रहें और साइबर अपराधी खुद को आपका रिश्तेदार या पुलिस वाला बताकर ठग सकते हैं। किसी को ओटीपी न बताएं और न ही अनजान नंबरों से आने वाले लिंक पर क्लिक करें। यह बात एएसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने कहीं।
शनिवार को अमर उजाला फांउडेशन की ओर से शिखर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें एएसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने विद्यार्थियों को नए कानून की जानकारी दी। हेल्पलाइन नंबर 112, 1090, 108, 1930 आदि की विस्तार से जानकारी दी। कहा कि साइबर क्राइम ने जानकारी के अभाव में लोगों को जकड़ लिया है। इससे बचने के लिए ऐसे अपराधों को छिपाएं नहीं। बल्कि तुंरत इसकी जानकारी हेल्पलाइन नंबर या पुलिस को दें। महिला रिपोटिंग पुलिस चौकी की प्रभारी निरीक्षक रीता कुमारी, प्रयास चौकी के प्रभारी साजिद अली ने बच्चों को मोबाइल के दुष्प्रभावों से अवगत कराया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक नरेंद्र कुमार गुप्ता, मुधश्री गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्या भारती यादव, अनिल कुमार जैन, निकेता पीटीआई, आरएन सिंह आदि मौजूद रहे।
अपने लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत करें छात्राएं: रितु रानी
एसडीएम रितु रानी ने कहा कि छात्र-छात्राएं अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मेहनत से पढ़ाई करें। सफलता और असफलता पर समाज क्या कहता है, उस पर ध्यान न दें। समाज के दो रूप होते हैं। सफलता मिलने पर वही समाज प्रशंसा के पुल बांधता हैं। असफलता मिलने पर वहीं समाज बुराई कर कहीं का नहीं छोड़ता। एनसीईआरटी की पुस्तकों अध्ययन करें। मेहनत से ही मंजिल आसानी से प्राप्त होती है।