जमीर अहमद | निघासन (लखीमपुर-खीरी), लखीमपुर-खीरी7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

लखीमपुर खीरी के मझगई थाना क्षेत्र में एक संवेदनशील मामला सामने आया है। एक युवक दूसरे समुदाय की युवती से मिलने उसके घर में घुस गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया।
ग्रामीणों ने युवक को लकड़ी के थम्बर से बांध दिया। इसके बाद उसकी पिटाई कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने युवक को 112 पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने बताया कि मामला दो संप्रदायों से जुड़ा होने के कारण स्थिति को देखते हुए युवक को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस के अनुसार अभी तक दोनों पक्षों से कोई शिकायत नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलते ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क है।