1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। इसमें एक लड़की इंटर्नशिप न मिलने का अपना दुख बयां कर रही है। लड़की स्कूल-कॉलेज में टॉपर रही और कई मेडल्स और सर्टिफिकेट भी जीते लेकिन कॉलेज खत्म होने के बाद इंटर्नशिप तक हासिल नहीं कर पा रही।
हंसराज कॉलेज की टॉपर है बिस्मा
बिस्मा फरीद दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज की स्टूडेंट रही हैं। उन्होंने यहां से इंग्लिश ऑनर्स की बैचलर डिग्री हासिल की है। यहां पढ़ाई के दौरान वो 50 से ज्यादा सर्टिफिकेट्स, 10 से ज्यादा ट्रॉफीज और 10 से ज्यादा मेडल्स जीत चुकी हैं। इसके अलावा स्कूल और कॉलेज में वो हमेशा टॉप स्कोरर्स में रहीं।
कॉलेज खत्म होने के बाद जब वो मार्केट में अपनी इन सभी उप्लब्धियों के साथ उतरीं तो उन्हें समझ आया कि नौकरी के लिए सिर्फ मार्क्स काफी नहीं है।
उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘कोई भी हाइरिंग मैनेजर एक ऐसे टॉपर को हायर नहीं करना चाहता जिसके पास कोई स्किल न हो। इंटरव्यू के दौरान कोई नहीं जानना चाहता कि 10वीं में आपको कितने मार्क्स मिले। बल्कि सब आपकी स्किल्स के बारे में पूछते हैं।’
स्किल्स पर करें फोकस- बिस्मा
अपने पोस्ट में बिस्मा कहती हैं कि आपको अपने मार्क्स नहीं बल्कि स्किल्स के आधार पर नौकरी मिलेगी। ऐसे में स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई पर फोकस करने के साथ-साथ स्टूडेंट्स को अपनी स्किल्स पर भी काम करते रहना चाहिए।
कंपनियां ऐसे लोगों को हायर करना चाहती हैं जिनके पास बेहतरीन स्किल्स हों और ठीक-ठाक मार्क्स हों।
इसलिए कोई भी स्किल ढूंढें, उसे हॉबी की तरह फॉलो करें और उसके एक्सपर्ट बनने की कोशिश करें। ये स्किल ही आपको नौकरी दिलाएगी। अगर आप किसी स्किल के एक्सपर्ट हैं तो आपको मौके तलाशने की भी जरूरत नहीं। मौके खुद आपको ढूंढते हुए आएंगे।
एजुकेशन सिस्टम पर सवाल खड़ा करता है पोस्ट
बिस्मा का यह पोस्ट देश के एजुकेशन सिस्टम पर भी कई सवाल खड़े करता है। पोस्ट में बिस्मा कहती हैं कि उन्हें हर कोई कहता रहा कि पढ़ाई पर ध्यान दो, ये काम आएगी। तो वो वहीं करती रहीं। लेकिन नौकरी या इंटर्नशिप ढूंढने जब वो गईं तो ये सब कुछ काम नहीं आया।
हालांकि पोस्ट वायरल होने के बाद ढेरों लोगों ने बिस्मा के पोस्ट पर कमेंट किया और इंटर्नशिप ढूंढने में उनकी मदद करने की बात कही।
ऐसी ही और खबरें पढ़ें….
अमेरिका में चल रही स्लीप क्लासेज:नींद पूरी न होने पर चिड़चिड़े हो जाते हैं टीनएजर्स, एंग्जायटी-डिप्रेशन को बेहतर नींद से सुधारें

अमेरिका में ओहायो के मैन्सफील्ड सीनियर हाई स्कूल में स्टूडेंट्स कुछ अलग और अनोखा सीख रहे हैं- प्रॉपर नींद कैसे लेनी है। पूरी खबर पढ़ें…