Last Updated:
Agra Fort Light and Sound Show: आगरा किला में छह साल बाद लाइट एंड साउंड शो की शुरुआत हुई, जिसे पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने लॉन्च किया. यह शो मुगल, मराठा और सिख शासकों की गाथा को दर्शाता है.

आगरा में लाइट एंड साउंड शो
हाइलाइट्स
- आगरा किला में छह साल बाद लाइट एंड साउंड शो शुरू हुआ.
- शो में मुगल, मराठा और सिख शासकों की गाथा दर्शाई गई.
- शो हर दिन दो बार, हिंदी और अंग्रेजी में आयोजित होगा.
Agra Fort Light and Sound Show: छह साल के लंबे इंतजार के बाद, आगरा किला एक बार फिर इतिहास के सुनहरे पलों को जीवंत करने जा रहा है. विश्व धरोहर दिवस के मौके पर शुक्रवार को आगरा किला में बहुप्रतीक्षित लाइट एंड साउंड शो की भव्य शुरुआत की गई. उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दीवान-ए-आम में बटन दबाकर इस शो का औपचारिक शुभारंभ किया.
शो का पहला प्रदर्शन पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के साथ शहर के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने देखा. यह शो 45 मिनट का है और मुगल, मराठा और सिख शासकों की गौरवगाथा को अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से दर्शकों के सामने प्रस्तुत करता है, जिससे किला जीवंत हो उठता है.
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि आगरा विश्व पर्यटन मानचित्र पर एक प्रमुख स्थान रखता है. उन्होंने बताया कि इस शो के लिए उनके व्यक्तिगत प्रयास थे, और पर्यटन मंत्रालय उत्तर प्रदेश की भी इसमें खास भूमिका रही है. उन्होंने विश्वास जताया कि इस शो से आगरा में रात्रि पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे होटल इंडस्ट्री, दुकानदारों, कारीगरों, फेरीवालों और अन्य स्थानीय व्यवसायियों की आय में बढ़ोत्तरी होगी.
8 करोड़ की लागत, विश्व बैंक की सहायता!
लाइट और साउंड शो को अत्याधुनिक प्रोजेक्शन मैपिंग तकनीक और इमर्सिव प्रोडक्शन के जरिए तैयार किया गया है. इसे विश्व बैंक की वित्तीय सहायता से प्रो-पुअर टूरिज्म डेवलपमेंट स्कीम के तहत करीब 8 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है. क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह ने बताया कि जल्द ही फतेहपुर सीकरी में भी इसी तरह का शो शुरू किया जाएगा, जिसकी स्क्रिप्ट पर कार्य चल रहा है.
ताजमहल को रात में खोलने की तैयारी
शुभारंभ अवसर पर मंत्री जयवीर सिंह ने यह भी बताया कि ताजमहल को भी रात में खोलने की दिशा में प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. जल्द ही पर्यटक रात में भी ताजमहल का दीदार कर सकेंगे.
हर दिन होंगे दो शो
लाइट एंड साउंड शो हर दिन दो बार आयोजित होगा. पहला शो हिंदी में शाम 7:30 बजे से 8:15 बजे तक, जबकि दूसरा शो अंग्रेजी में रात 8:30 बजे से 9:15 बजे तक होगा. हर शो में 300 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई है.
टिकट और सुविधा
7 साल तक के बच्चों के लिए (राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय) फ्री, 8 से 17 साल तक के बच्चों के लिए वयस्क टिकट का 50%, राष्ट्रीय पर्यटकों के लिए वयस्क टिकट 300 रुपये, और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए 800 रुपये शुल्क रखा गया है. यह टिकट ऑनलाइन और आगरा किला दोनों ही जगह अवेलेबल हैं.
इस शो के माध्यम से आगरा न केवल अपने ऐतिहासिक गौरव को पुनर्जीवित करेगा, बल्कि पर्यटकों को एक कभी न भूलने वाला एक्सपीरियंस भी देगा.