Last Updated:
JEE Mains Result 2025: सक्षम दीक्षित ने जेईई मेन्स 2025 में 247 अंक और 99.94 परसेंटाइल हासिल कर 877वीं रैंक पाई. उनके माता-पिता शिक्षक हैं और सक्षम का सपना AI में करियर बनाना है.

सक्षम दीक्षित
हाइलाइट्स
- सक्षम दीक्षित ने जेईई मेन्स 2025 में 247 अंक हासिल किए.
- सक्षम की 877वीं ऑल इंडिया रैंक और 99.94 परसेंटाइल है.
- सक्षम का सपना AI में करियर बनाना है.
अलीगढ़: अलीगढ़ के जनकपुरी में रहने वाले सक्षम दीक्षित ने यह साबित कर दिखाया है कि अगर लगन और मेहनत सच्ची हो, तो कोई भी सपना हकीकत बन सकता है. 12वीं में पढ़ाई कर रहे सक्षम ने जेईई मेन्स 2025 (JEE Mains Result 2025) में शानदार प्रदर्शन करते हुए 300 में से 247 अंक हासिल किए हैं. देशभर में उनकी 877वीं ऑल इंडिया रैंक आई है और 99.94 परसेंटाइल के साथ वह अब देश के टॉप स्टूडेंट्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
सक्षम की यह सफलता सिर्फ अकादमिक नहीं, बल्कि उनके सपनों की नींव है. उनके माता-पिता दोनों शिक्षक हैं और उन्होंने बचपन से ही बेटे को पढ़ाई का महत्त्व समझाया. सक्षम में पढ़ने का जुनून बचपन से था, जब वह अपने माता-पिता को छात्रों को पढ़ाते देखता था. आज उसी जुनून ने उसे इस मुकाम तक पहुंचाया है.
हर दिन 12 घंटे की पढ़ाई
सक्षम ने बताया कि वह इस समय 12वीं क्लास में पढ़ाई कर रहे हैं और JEE Mains की तैयारी के लिए रोजाना लगभग 12 घंटे पढ़ाई करते थे. उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता उनके रोल मॉडल हैं. जब वह उन्हें बच्चों को पढ़ाते हुए देखते थे, तो उन्हें भी वैसा ही करने की प्रेरणा मिलती थी. वह आगे कहते हैं कि आज का दिन उनके लिए बहुत खास है. उनका सपना है कि वह किसी बेहतरीन आईआईटी में पढ़ाई करें और AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाएं. सक्षम मानते हैं कि पढ़ाई का कोई शॉर्टकट नहीं होता- मेहनत ही सबसे बड़ा हथियार है.
क्या बोली सक्षम की मां
सक्षम की मां श्वेता दीक्षित ने बताया कि उनका बेटा सक्षम शुरू से ही पढ़ाई के प्रति काफी उत्सुक रहा है. गणित उसका फेवरेट सब्जेक्ट है और शिक्षक माता-पिता के रूप में वह हमेशा उनसे प्रेरित होता रहा है. उन्होंने बताया कि सक्षम ने जेईई मेन्स में 300 में से 247 अंक हासिल किए हैं और उसे 99.94 परसेंटाइल मिली है. अब उनकी यही इच्छा है कि सक्षम देश के सर्वश्रेष्ठ आईआईटी में दाखिला ले और एक उज्ज्वल भविष्य बनाए.