-मारपीट की घटना सीसीटीवी में हुई कैद, पुलिस जांच में जुटी
संवाद न्यूज एजेंसी
मुजफ्फरनगर। शहर की साकेत कॉलोनी में कार निकालने को लेकर दो युवकों में मारपीट हो गई। बाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पहुंच कर बुजुर्ग दंपती से मारपीट की। मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के साकेत कॉलोनी निवासी बुजुर्ग नरेंद्र त्यागी शनिवार रात को अपने घर पर थे। आरोप है कि इसी बीच उनके घर पहुंचे कुछ लोगों ने आवाज लगाकर उन्हें बाहर बुलाया। घर से बाहर आते ही उनके साथ मारपीट कर दी गई। इसी दौरान मौके पर पहुंची नरेंद्र की पत्नी मुनेश त्यागी से भी मारपीट की गई। बुजुर्ग दंपती को बेरहमी से पीटा गया, उन पर डंडे बरसाए गए। घटना के बाद हमलावर भाग गए।
मारपीट की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीओ सिटी राजू कुमार साव ने बताया कि दोनों पक्षों के युवक प्रियांक व आर्यन कार लेकर अपने घर जा रहे थे। संकरी गली में कार पीछे हटाने को लेकर उनमें झगड़ा हो गया था। इसी मामले में शनिवार रात में आर्यन पक्ष प्रियांक के घर पहुंचा। आरोप है कि वहां प्रियांक के परिजनों से मारपीट की गई। पुलिस जांच कर रही है।