पवन तिवारी | बलरामपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में निपुण परीक्षा के नतीजे सामने आए हैं। श्रावस्ती जिले ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है। पिछले साल 48वें स्थान पर रहने वाला श्रावस्ती इस बार 14वें स्थान पर पहुंच गया है।
नवंबर 2024 में हुई इस परीक्षा में श्रावस्ती के 91.26%�विद्यार्थी पास हुए। यह आंकड़ा पिछले साल 70%�था। श्रावस्ती के 989 विद्यालयों के 1,51,157 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 1,43,265 ने परीक्षा दी।
बलरामपुर जिले की स्थिति में भी सुधार हुआ है। जिले की रैंक 69 से बेहतर होकर 53 हो गई है। यहां 1,829 विद्यालयों के 2,09,755 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 1,92,344 ने परीक्षा दी। पास प्रतिशत 63.91%�से बढ़कर 83.43%हो गया।
गोंडा और बहराइच का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा। गोंडा 67वें से 65वें स्थान पर और बहराइच 70वें से 67वें स्थान पर पहुंचा। गोंडा में 2,628 विद्यालयों के 2,95,460 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 2,65,125 ने परीक्षा दी। पास प्रतिशत 64.91%�से बढ़कर 80.42%�हुआ।
बहराइच के 2,850 विद्यालयों में सबसे ज्यादा 4,63,854 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 4,21,911 ने परीक्षा दी। पास प्रतिशत 66.72%�से बढ़कर 79.59%�हुआ। निपुण परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों की क्षमता का आकलन करना है। इस परीक्षा के आधार पर ही जिलों की रैंकिंग तय की जाती है।
मामले पर सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक देवीपाटन मंडल राम सागरपति त्रिपाठी का कहना है कि निपुण परीक्षा की तैयारी पर विशेष ध्यान देने का निर्देश बीएसए को दिया गया है। पूरे वर्ष निगरानी की जाएगी और समीक्षा कर सुधार पर जोर रहेगा।