Last Updated:
UP Board Result 2025 : यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट डेट को लेकर फैली अफवाहों का यूपी बोर्ड ने खंडन किया है. बोर्ड ने कहा है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट 25 अप्रैल तक नहीं जारी होने वाला.

UP Board Result : यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच हुई थी.
UP Board Result 2025 : यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में शामिल हुए 54 लाख से अधिक छात्रों को अपने नतीजे का इंतजार है. हालांकि यह इंतजार बहुत जल्द समाप्त होने वाला है. रिजल्ट को लेकर चल रहे कयासों और अफवाहों का उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने खंडन किया है. यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के रिजल्ट 25 अप्रैल के बाद ही जारी होंगे.
दरअसल, सोशल मीडिया और मीडिया में भी खबरें थी कि यूपी बोर्ड रिजल्ट 25 अप्रैल से पहले जारी कर दिया जाएगा. इससे पहले रिजल्ट 15 को जारी करने की अफवाह उड़ी थी. उसका भी यूपी बोर्ड ने खंडन किया था.
2 अप्रैल तक जांची गई थी कॉपियां
यूपी बोर्ड 2025 की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच आयोजित हुई थीं. इसके बाद 19 मार्च से 2 अप्रैल तक 261 मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपियां जांची गई थी. बोर्ड परीक्षा की कॉपियां निर्धारित समय से तीन दिन पहले जांच ली गई थी.
बोर्ड परीक्षा के लिए 54 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन
इस साल यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए कुल 5438597 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें हाईस्कूल के 2740151 और इंटर के 2698446 छात्र थे. बोर्ड परीक्षा का आयोजन 8,140 परीक्षा केंद्रों पर र 2.91 लाख से अधिक सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हुआ था.