{“_id”:”68069bc6e6347bccf90f2e9c”,”slug”:”factory-fire-burnt-woman-jumped-from-roof-to-save-her-life-screams-were-heard-everywhere-2025-04-22″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”फैक्टरी में आग: जल रहा था शरीर, जान बचाने को छत से कूद गई महिला, हर ओर मचा था बचाओ-बचाओ का शोर, चीख-पुकार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आग से झुलसे चारों पीड़ित।
– फोटो : अमर उजाला
भावनपुर थाना क्षेत्र में जयभीमनगर स्थित मोहल्ला संजय विहार कॉलोनी में सीलिंग फैन बॉक्स बनाने वाली फैक्टरी में सिलिंडर फटने से आग लग गई। दूसरी मंजिल पर काम कर रही सीता देवी (35), कश्मीरी (45), जुनैद (21) और कुलदीप (32) झुलस गए। सिलिंडर फटने से फैक्टरी की दीवार भी गिर गई। घायलों को फैक्टरी से निकाल कर मेडिकल में भर्ती कराया गया, यहां तीन की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इनमें कश्मीरी जान बचाने के लिए दूसरी मंजिल से नीचे कूदने के कारण अधिक घायल हुई है। दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया।