वाराणसी में डीएम रहे एस. राजलिंगम को जिले का मंडलायुक्त बना दिया गया है। शासन की तरफ से जारी सूची के अनुसार कमिश्नर काैशल राज शर्मा को सीएम का सचिव बनाया गया है। वहीं जिले का नया डीएम सत्येंद्र कुमार को बनाया गया है। यह काशी में दूसरा मौका है जब वर्त
.

एस.राजलिंगम होंगे नये मंडलायुक्त।
वाराणसी के डीएम को बनाया गया कमिश्नर
वाराणसी में डीएम पद पर कार्यरत एस.राजलिंगम को अब कमिश्नर बना दिया गया है। वह 2009 बैच के आईएएस एस. राजलिंगम 2012 में औरेया के डीएम बने। इसके अलावा सुल्तानपुर, अयोध्या, सोनभद्र, कुशीनगर समेत कई जिलों के जिलाधिकारी पद पर रह चुके हैं। इसके अलावा कई मंत्रालयों में सचिव भी रहे हैं।

कौशल राज शर्मा को सीएम का बनाया गया सचिव।
अबतक वाराणसी के कमिश्नर रहे कौशल राज का कार्यकाल रहा लंबा
2019 से काशी में तैनात प्रधानमंत्री के पसंदीदा अफसरों में शुमार कौशल राज शर्मा अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सचिव होंगे। वहीं मुख्यमंत्री के विशेष सचिव सत्येंद्र कुमार अब काशी के नए डीएम होंगे। कौशल राज शर्मा को 2 नवंबर 2019 को काशी में डीएम नियुक्त किया गया था। 2022 में उनका प्रमोशन कमिश्नर के पद पर हुआ और उन्हें प्रयागराज भेज दिया गया लेकिन 24 घण्टे में ही पीएमओ के हस्तक्षेप के बाद उनका ट्रांसफर रद्द होना उस समय चर्चा का विषय बना था उन्हें काशी में कमिश्नर बनाया गया।

वाराणसी जनपद के नये डीएम सत्येंद्र कुमार
जाने कौन है वाराणसी के नये डीएम
सत्येंद्र कुमार 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं जिन्हें वाराणसी का नया डीएम प्रदेश सरकार द्वारा बनाया गया है। सत्येंद्र कुमार बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले हैं।