राम चंद्र सैनी | फतेहपुर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फतेहपुर में ऑपरेशन लंगड़ा के तहत पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। ललौली थाना क्षेत्र के कोर्रा कनक मार्ग पर मंगलवार की भोर में यह कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह और इंटेलिजेंस विंग की टीम वाहन चेकिंग कर रही थी।
इस दौरान बाइक पर सवार दो लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। बालू के ढेर पर बाइक गिरने के बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर शुभम पटेल उर्फ आशीष (29) के पैर में गोली लगी। उसके साथी अखिलेश यादव (23) को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा के अनुसार, शुभम पटेल पर पहले से 10 मुकदमे दर्ज हैं।
3 तस्वीरें देखिए…



घायल शुभम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अखिलेश को जेल भेजने की कार्रवाई चल रही है। पुलिस ने मौके से तमंचा, कारतूस, नकदी और बाइक बरामद की है। स्थानीय लोगों ने मुठभेड़ पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि अपराधी के पैंट पर लाल रंग डालकर फोटो खिंचवाई गई। उनके अनुसार, गोली लगने से पैंट पर खून के धब्बे होने चाहिए थे।