{“_id”:”6806918445d36c81b6041594″,”slug”:”a-woman-was-cheated-of-67-thousand-rupees-by-fraud-bijnor-news-c-27-1-bij1002-148008-2025-04-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bijnor News: धोखाधड़ी कर महिला से 67 हजार रुपये की ठगी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
चांदपुर। महिला के खाते में गलती से रुपये आने की बात कर 67100 रुपये ठग लिए। पुलिस ने तीन को नामजद कर चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मोहल्ला काजीजागदान निवासी मोहम्मद इरशाद ने बताया कि उसकी पत्नी बुशरा खातून के मोबाइल एक कॉल व मैसेज द्वारा बताया कि उसके खाते में गलती से रुपये आ गए हैं। आरोपियों ने उसकी पत्नी के खाते से चार खातों में एक अज्ञात व्यक्ति के मोबाइल नंबर व तीन खाते सुमैया, विवेक साहू व शर्मा डालचंद्र के नाम से उन पर 67100 रुपये डाल लिए हैं। आरोपी अब रुपये वापिस नहीं कर रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस से रुपये वापिस दिलवाने की गुहार लगाई है। संवाद