अम्बेडकरनगरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

अम्बेडकरनगर में एक स्कूली छात्रा को बचाने के प्रयास में पुलिस की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में दो पुलिसकर्मी और एक कैदी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना कटका थाने से जुड़ी है, जहां से एक अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने के लिए ले जाया जा रहा था। हेड कॉन्स्टेबल अतप कुमार और कॉन्स्टेबल अजीत कुमार एक ही बाइक पर अभियुक्त को लेकर जा रहे थे। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के कठघरमूसा गांव के पास एक स्कूली छात्रा अचानक साइकिल से दाहिनी तरफ मुड़ गई।
छात्रा को बचाने के प्रयास में बाइक बेकाबू हो गई। हेड कॉन्स्टेबल अतप कुमार और मुल्जिम गिरकर बेहोश हो गए। कॉन्स्टेबल अजीत कुमार भी चोटिल हुए। घायल अजीत कुमार ने राहगीरों की मदद से अपने साथियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
एंबुलेंस को बुलाकर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर ले जाया गया। जलालपुर क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह, कटका थाना प्रभारी विवेक वर्मा और जलालपुर कोतवाल संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। डॉक्टर ओम विकास मिश्रा ने गंभीर रूप से घायल सिपाही और मुल्जिम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एक सिपाही का इलाज करके छुट्टी दे दी गई है।