Last Updated:
Success Story: यूपी में लखीमपुर खीरी के किसान जेपी मौर्य 1.5 एकड़ में खरबूजे की खेती कर रहे हैं. वह इस खेती से 90 दिनों में 4-5 लाख रुपये कमा लेते हैं. बता दें कि खरबूजा कम लागत में अधिक मुनाफा देने वाली नगदी फ…और पढ़ें

खरबूजा
हाइलाइट्स
- खरबूजे की खेती से कम लागत में अधिक मुनाफा.
- 90 दिनों में तैयार होता है खरबूजा.
- मल्चिंग विधि से सिंचाई में पानी की बचत.
लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में किसान खरबूजे की खेती कर रहे हैं. किसानों ने कहा कि इस खेती में कम लागत में अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है. यह एक नगदी फसल है, जिसकी गर्मियों में बाजारों में काफी मांग रहती है. इस वजह से इसकी बिक्री भी आसानी से हो जाती है. ऐसे में किसान कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं. यह खरबूजा 90 दिनों में तैयार भी हो जाता है.
लखीमपुर के रहने वाले किसान जेपी मौर्य इस समय 1.5 एकड़ में खरबूजे की खेती कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि गर्मियों के मौसम में खरबूजा खाना हर किसी को पसंद आता है. खरबूजा हमारे सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. वह 2 साल से खरबूजा की खेती कर तगड़ी कमाई कर रहे हैं. इस खेती में लागत कम और मुनाफा अधिक है.
कम लागत में अधिक मुनाफा
किसान ने बताया कि अन्य सब्जियों की तरह इसमें अधिक सिंचाई की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है. जहां कम लागत में खेत में फसल तैयार हो जाती है. इस फसल को तैयार होने पर 90 दिनों का समय लगता है. यह खेती पारंपरिक फसलों जैसे कि धान और गेहूं की तुलना में ज्यादा फायदेमंद है. एक एकड़ में इसकी लागत लगभग 50 से 60 हजार रुपये तक आती है. वहीं, तीन महीने में इससे 4 से 5 लाख रुपये तक की कमाई हो जाती है. यानी लागत के मुकाबले मुनाफा कई गुना होता है.
मल्चिंग विधि से करें सिंचाई
किसान ने बताया कि हम मल्चिंग विधि से खरबूजे की खेती कर रहे हैं. मल्चिंग विधि से खरबूजे की खेती के अनेक फायदे हैं. खरबूजे का फल खराब नहीं होता है. साथ ही खरपतवार की समस्या से छुटकारा मिलता है. सिंचाई के दौरान पानी कम लगता है, जिससे फसल अच्छी होती है. उन्होंने लोकल 18 से बताया कि 3 महीने में खरबूजे की खेती कर आप लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं. इस समय बाजारों में खरबूजा 40 रुपए से लेकर 50 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक जाता है.