Last Updated:
10 वीं व 12वीं की परीक्षा समाप्त हो गई है. ऐसे में कई छात्र ग्रेजुएशन करेंगे, तो वहीं कुछ टेक्निकल कोर्स को सीखेंगे. लेकिन जो छात्र आईटीआई करना चाहते हैं उनके लिए मुरादाबाद के गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज में एडमिशन …और पढ़ें

इस ट्रेंड में बच्चे बना सकते हैं अपना भविष्य।
हाइलाइट्स
- मुरादाबाद के गवर्नमेंट आईटीआई में ड्राफ्टमैन सिविल ट्रेड में एडमिशन का मौका.
- ड्राफ्टमैन सिविल ट्रेड में सरकारी और प्राइवेट नौकरियों के अवसर.
- एससी-एसटी के लिए निशुल्क, जनरल कैटेगरी के लिए ₹40 प्रति माह फीस.
मुरादाबाद: 10वीं व 12वीं की परीक्षा समाप्त हो गई है. ऐसे में छात्र-छात्राओं को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. रिजल्ट आते ही छात्र-छात्राएं अपने आगे का करियर संवारने में लग जाते हैं, तो वहीं छात्र-छात्राओं के लिए मुरादाबाद के गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज में भविष्य बनाने का सुनहरा मौका है. यहां से छात्र-छात्राएं ड्राफ्टमैन सिविल ट्रेड से आईटीआई कर सकते हैं. यह एक ऐसा ट्रेड है जिसमें बच्चों को ड्राइंग उपकरणों का उपयोग करके निर्माण परियोजनाओं के लिए ड्राइंग, योजनाएं, और अनुभागीय दृश्य बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है. सिविल ट्रेड से ग्रेजुएट होने के बाद, आप कई तरह की नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जैसे कि निर्माण कंपनियों, इंजीनियरिंग फर्मों, और आर्किटेक्चरल फर्मों में. इसके अलावा अन्य कई क्षेत्रों में रोजगार के अवसर रहते हैं.
कई क्षेत्रों में बना सकते हैं भविष्य
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में ड्राफ्टमैन सिविल के शिक्षक पुष्पेंद्र ने बताया कि ड्राफ्टमैन सिविल एक ऐसी ट्रेड है. जिसमें छात्र कई क्षेत्र में अपना भविष्य बन सकता है. यहां पर एडमिशन लेकर वह पढ़ाई कर सकता है. यह 2 साल की ट्रेड होती है. इसमें दसवीं के बाद बच्चा मेरिट बेस पर एडमिशन लेता है. उसके बाद 2 साल तक वह इस कोर्स की बारीकियां को सीखता है. इसमें नक्शे बनाना ऑटोकैड पर और जितनी भी बिल्डिंग सिविल का वर्क होता है. उन सभी चीजों की बारीकियां को यहां पर सिखाया जाता है. अगर इसकी फीस की बात की जाए तो एससी-एसटी के लिए यह बिल्कुल निशुल्क है और जनरल कैटेगरी के लिए ₹40 महीने के हिसाब से यह पढ़ाई कर सकते हैं.
मई में होंगे एडमिशन
मई में इसके फॉर्म निकलते हैं और बच्चे की मेरिट बेस के आधार पर इसमें एडमिशन हो जाता है. यह एक ऐसी ट्रेड है जिसमें कई क्षेत्रों में रोजगार का अवसर मिलता है. उन्होंने कहा कि अगर गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब लगती है तो 50,000 से ऊपर सैलरी रहती है. प्राइवेट सेक्टर में 15 से ₹20000 स्टार्टिंग सैलेरी इस ट्रेड को करने के बाद मिल जाती है.