उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) आज यानी 25 अप्रैल को 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। छात्र बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर दोपहर 12.30 बजे रिजल्ट देख सकेंगे। पहली बार अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं।
.
परीक्षा में कुल 27,05,017 परीक्षार्थी बैठे थे। इनमें 14,58,983 छात्र, जबकि 12,46,024 छात्राएं थीं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव और यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह रिजल्ट घोषित करेंगे। 2024 में 20 अप्रैल को रिजल्ट घोषित किए गए थे।
रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट जारी होगी यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने कहा- यूपी बोर्ड के रिजल्ट जारी होने के साथ ही 12वीं के टॉपर्स स्टूडेंट्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी। जो छात्र-छात्राएं राज्य भर में टॉप पोजिशन हासिल करेंगे, उन्हें राज्य सरकार की ओर से नकद प्रोत्साहन राशि के साथ ही लैपटॉप/ टैबलेट भी दिए जाएंगे।

फेल स्टूडेंट्स भी हो सकेंगे पास यूपी बोर्ड रिजल्ट-2025 जारी होने के बाद जो एक या दो विषयों में फेल हो जाएंगे, ऐसे स्टूडेंट्स के पास भी उत्तीर्ण होने का एक मौका रहेगा। नतीजे जारी होने के बाद UPMSP की ओर से कंपार्टमेंट के लिए आवेदन लिए जाएंगे। छात्र तय तिथियों में फॉर्म भरकर दोबारा फेल होने वाले विषय की परीक्षा दे सकेंगे। इससे उनका साल खराब होने से बच जाएगा।
इसके अलावा कोई छात्र किसी विषय में प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं होगा तो वे स्क्रूटिनी के लिए भी आवेदन कर सकेगा। इसके बाद कॉपी की दोबारा जांच की जाएगी। सभी छात्रों को स्क्रूटिनी और कंपार्टमेंट एग्जाम में प्राप्त अंक ही अंतिम माने जाएंगे।

पहली बार डिजिलॉकर पर मिलेगी मार्कशीट यह पहली बार होगा कि रिजल्ट जारी किए जाने के बाद मार्कशीट डिजिलॉकर पर उपलब्ध करा दी जाएगी। इसके बाद पहले की तरह स्कूलों के जरिए हार्ड कॉपी उपलब्ध कराई जाएगी। इस बार परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक कराई गई थी। इसके लिए 8140 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया- 10वीं और 22वीं की परीक्षाएं प्रयागराज को छोड़कर अन्य 74 जिलों में 24 फरवरी से 12 मार्च तक हुई थीं। प्रयागराज में महाकुंभ के चलते भीषण जाम की स्थिति बनी थी। इसलिए 24 फरवरी को होने वाली परीक्षा 9 मार्च को कराई गई थी।
कॉपियां 19 मार्च से 2 अप्रैल तक 261 केंद्रों पर जांची गईं। 12 वर्किंग दिनों में 1.33 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन किया गया। पिछले साल यूपी बोर्ड का रिजल्ट 20 अप्रैल को आया था। परीक्षा में 27.63 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जबकि 29.47 लाख ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इस साल 1.84 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ी थी।
कैसा था 2023-24 का रिजल्ट?
एक ही स्कूल से थे 10वीं और 12वीं के टॉपर बीते साल बोर्ड परीक्षा में सीतापुर जिले का दबदबा था। 10वीं में प्राची निगम ने 591/600 मार्क्स के साथ और क्लास 12 में शुभम वर्मा ने 489/500 मार्क्स के साथ टॉप किया था। दोनों सीतापुर के महमूदाबाद के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के स्टूडेंट्स थे।
12वीं में 82.60%, जबकि 10वीं में 89.55% स्टूडेंट्स पास हुए। 12वीं का रिजल्ट 2023 की तुलना में 7% अच्छा रहा था। हालांकि, हाईस्कूल के रिजल्ट में 0.23% की हल्की गिरावट आई थी। हालांकि दोनों क्लास में टॉप-10 में पहली बार 567 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई थी। पिछले 2 साल में टॉपर्स की संख्या में 8 गुना से ज्यादा इजाफा हुआ था।

………………….