Last Updated:
Agricultural News: अमेठी के किसान परंपरागत खेती के साथ केले, करौंदे, नींबू और सब्जियों की खेती कर तगड़ी कमाई कर सकते हैं. सरकार इन फसलों पर अनुदान भी देती है, जिससे किसानों की आमदनी दोगुनी हो सकती है.

अतिरिक्त आमदनी में देने वाली फसल
हाइलाइट्स
- अमेठी के किसान केले, करौंदे, नींबू की खेती से तगड़ी कमाई कर सकते हैं.
- सरकार इन फसलों पर अनुदान देती है, जिससे किसानों की आमदनी दोगुनी हो सकती है.
- गेहूं-धान के साथ सब्जियों की खेती से भी किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
अमेठी: यूपी के अमेठी में किसान परंपरागत खेती के साथ-साथ ऐसे फसलों की खेती करना चाहते हैं, जिससे उन्हें अतिरिक्त कमाई हो सके. ऐसे में कई ऐसी फसले हैं, जिनकी खेती कर किसान तगड़ी कमाई कर सकते हैं. साथ ही इन फसलों पर किसानों को सरकार की तरफ से अनुदान भी दिया जाएगा. इससे किसानों की आमदनी भी दोगुना हो जाएगी. आज हम आपको पारंपरिक खेती के साथ दूसरी मुनाफे वाली फसलों के बारे में भी बताएंगे. इसकी खेती से किसान तगड़ी कमाई कर सकते हैं.
जानें तगड़ी कमाई वाली फसल
पहले नंबर पर केले की फसल आती है. जी हां! केले की खेती हम अतिरिक्त आमदनी वाले पौधों के रूप में कर सकते हैं. गेहूं-धान के साथ-साथ हम अपने खेतों में केले की पौध लगा सकते हैं. यह किसानों के तगड़ी कमाई का जरिया बन सकता है. यह अतिरिक्त आमदनी वाली फसल है. इस पर सरकार 30738 रुपए का अनुदान भी खेती को संरक्षित करने में देती है.
करौंदे और नींबू की खेती
करौंदे और नींबू को लगाने से जानवर आपके खेतों के आसपास नहीं भटकेंगे. करौंदे और कच्चा नींबू को भी हम बेच सकते हैं. इसके साथ ही इन फसलों में कांटे होते हैं. इस फसल के नजदीक भी जानवर नहीं भटकते हैं. इस फसल को भी हम अतिरिक्त फसल के रूप में अपने खेतों में रोपित कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
सब्जियों की खेती में होगी तगड़ी कमाई
वहीं, गेहूं-धान के साथ-साथ हम मेडों पर टमाटर, गाजर, धनिया, प्याज की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. जहां अतिरिक्त आमदनी के रूप में इस फसल को तैयार कर हम प्रगतिशील किसान बन सकते हैं. इसके अलावा सहजन की खेती भी हमारे अतिरिक्त आमदनी की फसल के रूप में शामिल हो सकती है. सहजन की खेती कर हम अतिरिक्त आय कमा सकते हैं. यह फसल भी अतिरिक्त आमदनी का जरिया है.
किसान कमा सकते हैं मुनाफा ही मुनाफा
अमेठी जिला उद्यान निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि यह सब ऐसी फसले हैं, जो अतिरिक्त आमदनी वाली फसलों के रूप में किसान अपने खेतों में तैयार कर मुनाफा कमा सकते हैं. किसान इन फसलों की खेती से अधिक लाभ कमा सकते हैं. इसके लिए उद्यान विभाग की तरफ से भी किसानों को समय-समय पर जागरूक किया जाता है.