अतुल कुमार यादव | गोंडा3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गोंडा पुलिस लाइन में पुलिस परिवारों के लिए नई सुविधा की शुरुआत की गई है। वामा सारथी पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन की पहल पर कुल 191×186 वर्ग फीट क्षेत्र में ओपन जिम और चिल्ड्रन पार्क का निर्माण किया गया है। इस सुविधा का उद्घाटन एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. तन्वी जायसवाल और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया।
पार्क में बच्चों के खेलने के लिए मंकी बार, क्लाइंबिंग वॉल, स्लाइड और स्वींग जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इसके साथ ही उनके शारीरिक विकास को ध्यान में रखते हुए पुल-अप बार, बैलेंस बीम और रोप क्लाइंबिंग जैसी फिटनेस एक्टिविटी की भी व्यवस्था की गई है।

रात में भी मिलेगी रोशनी
पार्क परिसर को रात्रि में भी उपयोगी बनाने के लिए चहारदीवारी पर 70 आधुनिक लाइट्स और एक हाई मास्ट लाइट लगाई गई है। इससे सुरक्षा के साथ सुविधा का भी विस्तार होगा। पार्क में आने वाले परिजनों के लिए बैठने की सुविधा और स्वच्छ पेयजल की भी व्यवस्था की गई है। हरित वातावरण बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे भी लगाए गए हैं।

बच्चों को चॉकलेट बांटी, खूब किया आनंद
उद्घाटन के दौरान बच्चों ने झूलों और खेल उपकरणों का भरपूर आनंद लिया। एसपी विनीत जायसवाल ने बच्चों को चॉकलेट वितरित कर उन्हें प्रोत्साहित भी किया। एसपी और वामा सारथी की अध्यक्ष डॉ. तन्वी जायसवाल ने बताया कि यह पार्क बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए सुरक्षित स्थान है। साथ ही यह पुलिस परिवारों की महिलाओं के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगा।

अमर शहीद हॉल के पास बना सुविधा स्थल
यह सुविधा अमर शहीद राजेंद्र नाथ लाहिड़ी बहुउद्देशीय हॉल के बगल में स्थित है। दो प्रवेश द्वारों वाला यह पार्क आने वाले समय में पुलिस परिवारों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा साबित होगा। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय, क्षेत्राधिकारी लाइन उदित नारायण पालिवाल, क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय, क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में पुलिस कर्मियों के परिजन और बच्चे मौजूद रहे।