Last Updated:
UP Board 10th and 12th Result 2025, UP Board Topper Story: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) आज 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित करेगा. पिछले साल 2024 में 10वीं की टॉपर प्राची निगम थीं, जिन्होंने 98.50…और पढ़ें

UP Board Results, prachi nigam 10th topper: 2024 में यूपी बोर्ड 10वीं में प्राची निगम ने टॉप किया था.
हाइलाइट्स
- प्राची निगम ने 10वीं में 98.50% अंक हासिल किए.
- प्राची का सपना इंजीनियर बनने का है.
- प्राची सीतापुर की रहने वाली हैं.
UP Board 10th and 12th Result 2025, UP Board Topper Story: आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board)10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित करने जा रहा है. पिछले साल 2024 में यूपी बोर्ड के नतीजे 20 अप्रैल 2024 को घोषित किए गए थे. इस परीक्षा में 10वीं की टॉपर प्राची निगम बनी थी. अचानक से यूपी बोर्ड का रिजल्ट आते ही ये लड़की पूरे प्रदेश भर में छा गई. सीतापुर जिले की प्राची ने 10वीं की परीक्षा में 600 में से (98.50 प्रतिशत) 591 अंक हासिल किए थे. उन्होंने पूरे प्रदेश में पहला स्थान पाया था.
UP Board 10th Topper Prachi Nigam Story: सोचा नहीं था कि टॉपर बनूंगी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board)की 10वीं की परीक्षा में टॉप करने वाली प्राची निगम सीतापुर के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा थीं. 10वीं टॉप करने के बाद प्राची ने कहा था कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह हाईस्कूल की परीक्षा में टॉपर बनेंगी. प्राची ने कहा कि मैंने अच्छी तैयारी की थी, लेकिन नंबर वन आने की उम्मीद नहीं थी.मुझे गर्व है कि मेरी मेहनत रंग लाई है.
UP Board 10th Topper: इंजीनियर बनने का सपना
प्राची ने उस समय बताया था कि उनका सपना इंजीनियर बनने का है.वह उसी समय से IIT-JEE परीक्षा की तैयारी कर रही थी ताकि वह इसमें सफल हो सकें. प्राच ने अपनी सफलता का श्रेय नियमित कक्षाओं में उपस्थिति और अपनी लगातार मेहनत को दिया.उनका कहना था कि अगर आप लगातार मेहनत करें, तो बेहतरीन परिणाम मिलते हैं.प्राची के पिता चंद्र प्रकाश निगम एक ठेकेदार हैं और उनकी मां ममता निगम गृहिणी हैं.प्राची के एक भाई और एक बहन भी हैं.वह दोनों भी कक्षा 10 में पढ़ते हैं. प्राची को खाली समय में किताबें पढ़ना, लोगों से बात करना और अपने भाई-बहनों के साथ बैडमिंटन खेलना पसंद है.बता दें कि 10वीं के परीक्षा में पिछले साल 2024 में 93.40 प्रतिशत छात्राएं और 86.05 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे,जबकि 12वीं में 88.42 प्रतिशत छात्राएं और 77.78 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. ऐसे में अब देखना ये है कि इस साल का रिजल्ट कैसा रहता है.