पीलीभीत5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पीलीभीत में प्रदर्शन।
पीलीभीत के बीसलपुर में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में जुम्मे की नमाज के बाद प्रदर्शन किया गया। मुस्लिम समाज ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और हाथों में तख्तियां लेकर विरोध जताया।
आजाद समाज पार्टी ने मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
पहलगाम में पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा समर्थित आतंकी संगठन टीआरएफ ने निहत्थे लोगों पर अंधा-धुंध फायरिंग की थी। इस घटना से पूरे देश में आक्रोश है। देश भर में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हुआ देश
कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिर्जा से बातचीत करते हुए कहा, कि देश में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है आतंकवाद जैसी घटनाओं पर पूरा भारत देश एकजुट होकर खड़ा है, आतंकियों के खिलाफ सख्त एक्शन करने की मांग भी भारत सरकार से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रखी।