Last Updated:
दिल्ली की समीहा झा ने यूपीएससी की तैयारी छोड़कर अपना कपड़ों का ब्रांड “सैमयुक” शुरू किया, जो अब पूरे देश में मशहूर है. उन्होंने फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाकर सफलता हासिल की है.

अपने ब्रांड के साथ समीहा झा
हाइलाइट्स
- समीहा झा ने यूपीएससी छोड़ शुरू किया कपड़ों का ब्रांड
- समीहा का ब्रांड “सैमयुक” पूरे देश में मशहूर
- सेलिब्रिटी जैसे कपड़े सस्ते रेंज में उपलब्ध
नई दिल्ली: यूपीएससी (UPSC) की नौकरी हर किसी का सपना होती है. लोग सालों तक कठिन मेहनत करते हैं ताकि वे आईएएस (IAS) और आईपीएस (IPS) अधिकारी बन सकें. लेकिन दिल्ली की समीहा झा ने इस रास्ते को छोड़कर कुछ अलग किया. उन्होंने दिल्ली की महंगी कोचिंग में एडमिशन लिया और पूरी फीस भी दी, लेकिन यूपीएससी की तैयारी को बीच में ही छोड़ दिया. इसके बजाय, उन्होंने खुद का कपड़ों का ब्रांड शुरू किया, जो आज पूरे देश में अपनी पहचान बना चुका है.
ब्रांड “सैमयुक” ने किया धमाल
समीहा झा का ब्रांड का नाम है “सैमयुक”, जो उनके भाई और उनके नाम से मिलकर बना है. वह इस ब्रांड की फाउंडर और डायरेक्टर हैं. समीहा का कहना है कि उनकी मां फैशन डिजाइनर हैं और वह खुद भी अपनी मां से इंस्पायर थीं. हालांकि उनके पिता चाहते थे कि वह आईएएस अधिकारी बनें, लेकिन समीहा ने फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने का फैसला किया.
भाई रह चुके है मॉडल
समीहा ने बड़े ब्रांड के साथ काम किया और फैशन इंडस्ट्री का गहरा अनुभव हासिल किया. उनके भाई, जो खुद मॉडल रह चुके हैं, का सपना था कि वे भी अपना खुद का कपड़ों का ब्रांड शुरू करें. और फिर दोनों ने मिलकर अपने कपड़ों का ब्रांड शुरू किया. महज एक महीने के भीतर ही, देश के सबसे बड़े शॉपिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने उनका ब्रांड लॉन्च कर दिया, जिससे उनके कपड़ों की डिमांड पूरे देश में फैल गई.
सेलिब्रिटी जैसे कपड़े अब सस्ते रेंज में
समीहा झा ने बताया कि उन्होंने अपने कपड़ों में वही स्टाइल और डिजाइन जोड़ा, जो सेलिब्रिटीज के पहनावे में होता है. उनका उद्देश्य था कि वह आम लोगों को भी महंगे और सेलिब्रिटी जैसा लुक दे सकें. समीहा का ब्रांड प्रिंटिंग, नई डिजाइन और ट्रेंडिंग डिजाइन को लेकर आया है, जो ग्राहकों को बेहद पसंद आ रहे हैं. उनके कपड़ों की कीमत 1900 रुपये से शुरू होती है और 8000 रुपये तक जाती है.
यूपीएससी छोड़ने का कोई पछतावा नहीं
समीहा झा का कहना है कि उन्होंने यूपीएससी की तैयारी छोड़ने का कोई पछतावा नहीं किया है. वह अपने ब्रांड और फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में अब पूरी तरह से संतुष्ट हैं. उनकी मेहनत और क्रिएटिविटी ने उन्हें सफलता की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.
समीहा झा का ब्रांड “सैमयुक” अब पूरी दुनिया में पहचान बना चुका है, और यह साबित करता है कि जब जुनून और मेहनत सही दिशा में हो, तो सफलता देर से नहीं आती.