अपना दल (कमेरावादी) की सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल सहित 10 नामजद और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई शनिवार को जवाहर नगर एक्सटेंशन स्थित प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय के समीप बगैर अनुमति के धरना-प्रदर्शन और घेराव के आरोप में दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी संदीप कुमार सिंह की तहरीर के आधार पर की गई है।
दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज की तरफ से दी गई तहरीर के मुताबिक, वह गुरुधाम चौराहे पर बैरियर लगाकर फोर्स के साथ मौजूद थे। शनिवार की दोपहर 12 बजे सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल के नेतृत्व में लोग बिना किसी अनुमति के विधि विरुद्ध तरीके से प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे। भीड़ में अपना दल (कमेरावादी) के राजेश पटेल, गगन प्रकाश यादव, दिलीप सिंह पटेल, राजकुमार पटेल, संजय पटेल, राम लखन पाल, गौरीशंकर पटेल, रविंद्र पटेल, शिव शंकर पटेल और तकरीबन 60 अन्य लोग शामिल थे।
इसे भी पढ़ें; हेमंत हत्याकांड: पीएम के संसदीय कार्यालय के सामने दो घंटे प्रदर्शन, बैरिकेडिंग तोड़ी, पुलिस से नोकझोंक
विधायक को रोक कर उनसे शांतिपूर्वक तरीके से अपनी बात रखने और उनके ज्ञापन को सक्षम अधिकारी तक पहुंचाने के लिए कहा गया। मगर, विधायक पल्लवी पटेल और उनके साथ के लोग गुरुधाम चौराहे पर लगे बैरियर को तोड़ कर प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय की ओर बढ़ने लगे। पुलिस ने उनसे कई बार पीछे हटने के लिए आग्रह किया। इसके बावजूद विधायक पल्लवी पटेल मानने को तैयार नहीं हुई। बल्कि, वह बैरियर पर चढ़ कर आगे जाने का प्रयास करने लगीं।
इसे भी पढ़ें; Varanasi Top News: हॉस्टल की दूसरी मंजिल से नीचे गिरा छात्र, अपहरण मामले में दो पर केस समेत प्रमुख खबरें