{“_id”:”680dce12cbbc4f0a530bef0b”,”slug”:”3-dead-in-saharanpur-the-bodies-of-the-dead-were-hanging-on-trees-100-meters-away-2025-04-27″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”सहारनपुर में 3 की मौत: 100 मीटर दूर पेड़ों पर लटके मिले मृतकों के चीथड़े, बोरों में इकट्ठा करते रहे परिजन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
विशाल, विकास और राहुल।
– फोटो : अमर उजाला
दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित निहालखेड़ी गांव में पटाखा फैक्टरी में भीषण विस्फोट हो गया। इसमें तीन कर्मचारियों की मौके पर मौत हो गई। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि तीनों कर्मचारियों के शरीर के चीथड़े 100 से 150 मीटर दूर पेड़ों पर लटके और खेतों में पड़े मिले।