{“_id”:”680e8286f132c6210e03ef9b”,”slug”:”the-dilapidated-houses-of-the-development-department-will-be-demolished-bijnor-news-c-27-1-smrt1025-148542-2025-04-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bijnor News: विकास विभाग के जर्जर आवासों का होगा ध्वस्तीकरण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
धामपुर। ब्लॉक में पिछले कई दशकों से सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के जर्जर पड़े आवासों का जल्द ध्वस्तीकरण होगा। विकास विभाग की ओर से इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है। जैसे ही आदेश प्राप्त होगा। जर्जर भवनों को जमींदोज कर इसके स्थान पर नए आवासों का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। ब्लॉक प्रमुख क्षमा हेमलता चौहान ने बताया कि प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए शासन को भेजा गया है। जैसे ही स्वीकृति प्राप्त होगी। नए आवासों का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। फिलहाल इन आवासों में कोई नहीं रह रहा है।