पीलीभीत5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
शाहजहांपुर के थाना निगोही क्षेत्र निवासी वरुण अपनी मौसी की बेटी पूनम की दवाई लेकर बरेली से लौट रहे थे। बीसलपुर-शाहजहांपुर रोड पर खननकां गांव के पास पेट्रोल पंप के निकट उनकी बाइक की टक्कर सामने से आ रही दूसरी बाइक से हो गई।
हादसे में दोनों बाइक पर सवार सभी लोग सड़क पर गिर गए। पहली बाइक पर वरुण, उनकी मौसी गीता और उनकी बेटी पूनम सवार थीं। दूसरी बाइक पर नकटिया थाना निगोही निवासी महेंद्र, खुरा थाना शाहाबाद की गोदावती और नकटिया की मुन्नी देवी यात्रा कर रहे थे।

घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
सीएचसी ले जाया गया 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को बीसलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों ने सभी का प्राथमिक उपचार किया। दो महिलाओं की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बीसलपुर कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना।