बरेली7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बरेली के फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मैन हाईवे स्थित राधाकृष्ण मंदिर कट के पास से आरोपी को पकड़ा।
आरोपी की पहचान सिरौली थाना क्षेत्र के बड़ा गांव निवासी हरस्वरूप (48) के रूप में हुई है। उसके पास से 504 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गई। इस अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 60 हजार रुपये है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह अफीम एक कैंटर चालक से खरीदता था। वह चालक का नाम और पता नहीं बता पाया। आरोपी इस अफीम को छोटे-छोटे ग्राहकों को बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले उत्तराखंड पुलिस ने फतेहगंज पश्चिमी के गांव अग्रास में छापा मारा था। वहां 16 से अधिक लोगों को तस्करी के शक में हिरासत में लिया गया था। हालांकि पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। उत्तराखंड पुलिस का आरोप था कि इस क्षेत्र के तस्कर उत्तराखंड में तस्करी का काम करते हैं।