Last Updated:
लखनऊ के किसान बाजार की फूल मंडी में 22 किस्मों के गुलाब सहित कई तरह के फूल मिलते हैं. यहां दूल्हे की गाड़ी की सजावट ताजे फूलों से कम दाम में होती है.

flower market
हाइलाइट्स
- गोमतीनगर की फूल मंडी में 22 किस्मों के गुलाब मिलते हैं.
- दूल्हे की गाड़ी की सजावट ताजे फूलों से कम दाम में होती है.
- यहां गुलदस्ते सस्ते और ताजे मिलते हैं.
Flower Market : लखनऊ में बहुत सारी फूल मंडियां हैं, लेकिन किसान बाजार वाली फूल मंडी सबसे मशहूर है. गोमती नगर के किसान बाजार में बनी इस मंडी में आपको हर तरह के फूल मिल जाएंगे. यहां गुलाब की 22 तरह की किस्में मिलती हैं, जिनमें से कुछ तो विदेशों से भी आती हैं. इसी तरह और भी बहुत से फूल अलग-अलग किस्मों में यहां मिलते हैं.
दूल्हे की गाड़ी सजाने के लिए बेस्ट जगह
लखनऊ के किसान बाजार में बनी फूल मंडी में आपको हर तरह के फूल कम दाम में मिल जाएंगे, वो भी एक ही जगह पर. यहां आप दूल्हे की गाड़ी को ताज़ा फूलों से सजा सकते हैं. अच्छी बात ये है कि यहां आपको दूसरे जगहों से कम पैसे खर्च करने पड़ेंगे. इस बाजार में दूल्हे की गाड़ी को ताज़ा फूलों से सजाने के लिए आपको सिर्फ 2000 रुपए देने होंगे, जबकि दूसरी जगहों पर आपको इसके लिए ज़्यादा पैसे देने पड़ सकते हैं.
तरह- तरह के गुलदस्ते हैं मौजूद
लखनऊ के किसान बाजार की फूल मंडी में आपको हर तरह के गुलदस्ते मिल जाएंगे. यहां गुलदस्ते दूसरे बाजारों से सस्ते मिलते हैं. फूल भी ताज़े होते हैं, इसलिए जल्दी खराब नहीं होते. यहां आपको 300 रुपए में जो गुलदस्ता मिलेगा, वही बाहर 500 रुपए का मिलेगा. इतने तरह के गुलदस्ते आपको किसी और बाज़ार में नहीं मिलेंगे.
Lucknow,Uttar Pradesh
March 17, 2025, 17:32 IST