Last Updated:
Aligarh News: सपने तो लोगों को आते रहते हैं. सपनों को लेकर ज्योतिष भी कई तरह की बातें बताते हैं. बात अलीगढ़ के……

यूपी की इस छात्रा को भगवान श्री कृष्ण ने सपने में दिए दर्शन
अलीगढ़: हर किसी में कोई ना कोई हुनर जरूर होता है. बस जरूरत होती है. उस प्रतिभा को तराशने की. कुछ इसी तरह का नजारा अलीगढ़ के महावीरगंज में देखने को मिला. जहां केवल 13 साल की सौम्या अग्रवाल की अद्भुत कला को देखकर हर कोई उसकी सराहना करता हुआ नजर आ रहा है.
बता दें कि 13 साल की सौम्या ने 1,000 से ज्यादा बेहद सुंदर पेंटिंग बनाई हैं जो लोगों को बेहद पसंद आती हैं. सौम्या अग्रवाल 8 साल की उम्र से ही पेंटिंग्स बना रही हैं. बताया जाता है कि 5 साल पहले एक रात सौम्या को भगवान श्री कृष्ण ने दर्शन दिए और सौम्या से कहा कि तुम्हारे अंदर प्रतिभा है. तुम मेरी तस्वीर बनाओ. तब से लेकर आज तक सौम्या जो सपने में देखती हैं वहीं अगले दिन उसको पेंटिंग में उतार देती हैं.
लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए सौम्या अग्रवाल ने बताया कि वह 10th क्लास की छात्रा हैं. वह ड्राइंग्स, पेंटिंग बनाती हैं. उनकी उम्र अभी 13 साल है. छात्रा ने बताया कि उसे पेंटिंग बनाने का शौक पिछले 5 साल पहले लगा था क्योंकि 5 साल पहले एक रात जब वह सो रही थी तब उसके सपने में श्री कृष्ण भगवान जी आए. उन्होंने उससे कहा कि सौम्या तुम मेरी पेंटिंग बनाओ. तुम इस पेंटिंग की लाइन में बहुत आगे जाओगी. तब से वह श्री कृष्ण भगवान जी की बहुत सारी पेंटिंग बना चुकी है. इसके अलावा भी वह बहुत सारी दूसरी पेंटिंग भी बनाई है. अब उसे पेंटिंग्स बनाना बहुत पसंद है. उसे सपने में जो दिखाई देता है वह उसकी पेंटिंग्स बना देती है.
अभी तक सौम्या हजार से ज्यादा अच्छी-अच्छी पेंटिंग बना चुकी है. इन पेंटिंग्स के लिए उसे कई जगह से पुरस्कार भी मिले हैं. उसे पेंटिंग बनाने के लिए सावित्रीबाई फुले अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.
इसके अलावा लखनऊ से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अवार्ड से भी उसे सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा भी उसे कई सारे पुरस्कार मिल चुके हैं. उसने 40 से ज्यादा लोगों को अपनी पेंटिंग गिफ्ट भी की है. जिसमें आईपीएस, आईएएस और मेयर भी शामिल हैं. वह भविष्य में एक बहुत बड़ी आर्टिस्ट बनना चाहती हैं. उसके परिवार में माता-पिता और एक छोटा भाई है जो सभी लोग मुझे बहुत सहयोग करते हैं. वह पेंटिंग बनाते समय उन पेंटिंग्स में अपनी भावनाओं को भी डाल देती है जिससे वह पेंटिंग और भी सुंदर लगती है.
सौम्या अग्रवाल के पिता प्रशांत कुमार ने बताया कि वह पेशे से एक वकील हैं और उनकी 13 साल की बेटी है जिसका नाम सौम्या है. सौम्या अलीगढ़ के एक सरकारी स्कूल से 10th कर रही है. आज से 5 साल पहले इसे एक सपने से मोटिवेशन मिला. उस सपने भगवान श्री कृष्णा आए और उन्होंने कहा कि तू मेरी तस्वीर बना. तब से यह पेंटिंग्स बनती है और मेरी बेटी सौम्या के हाथ से भगवान श्री कृष्ण की तस्वीर बेहद खूबसूरत बनती हैं. इसके अलावा इसने दूसरे भगवानों की, देवताओं की भी पेंटिंग्स बनाई और कई व्यक्तिगत लोगों की भी पेंटिंग्स बनाई जो काफी अच्छी है. मेरी बेटी सौम्या जो सपने में देखती है वही पेंटिंग्स बनती है. जिसे देखकर हम और दूसरे लोग भी आश्चर्यचकित हो जाते हैं. मैं अपनी बेटी के लिए इसको भगवान का आशीर्वाद मानता हूं.
Aligarh,Uttar Pradesh
March 17, 2025, 17:18 IST