Last Updated:
ग्रेटर नोएडा में 17-22 मार्च तक प्रथम साउथ एशियन और दूसरा इंडिया इंटरनेशनल स्पॉट टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन होगा. इसमें 12 देशों के 250 एथलीट भाग लेंगे.

South Asian Soft Tennis Championship
हाइलाइट्स
- ग्रेटर नोएडा में 17-22 मार्च तक चैंपियनशिप होगी.
- 12 देशों के 250 एथलीट भाग लेंगे.
- आकाशवाणी मीडिया पार्टनर रहेगा.
India International Spot Tennis Championship: ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में 17 से 22 मार्च तक साफ्ट टेनिस के दो बड़े मुकाबले होने वाले हैं. पहला मुकाबला है – पहली साउथ एशियन साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप और दूसरा है – दूसरा इंडिया इंटरनेशनल स्पॉट टेनिस चैंपियनशिप. इन खेलों में 12 देशों के करीब 250 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
इन 15 देश के खिलाड़ी होंगे शामिल
इसमें भारत, कोरिया, जापान, थाईलैंड, फिलिपींस, कंबोडिया, वियतनाम, सिंगापुर, हंगरी, पोलैंड, मंगोलिया, जर्मनी, ब्राजील, मलेशिया, न्यूजीलैंड, चीन, ताइवान, श्रीलंका, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, पाकिस्तान और मालदीव हैं.
भाजपा प्रवक्ता ने दी जानकारी
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता और उत्तर प्रदेश सॉफ्ट टेनिस संगठन के सदस्य राकेश त्रिपाठी और उत्तर प्रदेश सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक कौशिक ने बताया कि 17 मार्च से चैंपियनशिप शुरू हो रही है. राकेश त्रिपाठी ने बताया कि यह चैंपियनशिप देश और प्रदेश के लिए बहुत खास है. आज भारत खेल के मैदान में बहुत आगे बढ़ रहा है और हमारे खिलाड़ी दुनिया में देश का नाम रोशन कर रहे हैं. इस प्रतियोगिता में भारत के अलग-अलग राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.
पीएम की इच्छा खेलो इंडिया को बढ़ावा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि खेलो इंडिया के ज़रिए भारत के खिलाड़ी धीरे-धीरे आगे बढ़ें. इस कार्यक्रम के उद्घाटन में केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडवीया, आचार्य कैलाश आनंद गिरि, उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश यादव और पूर्व मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा खास मेहमान होंगे.
आकाशवाणी मीडिया पार्टनर
आकाशवाणी चैंपियनशिप का मीडिया पार्टनर होगा. सॉफ्ट ट्रेनिंग चैंपियनशिप का आखिरी दिन 22 मार्च को है. इस मौके पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री दया शंकर और हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे.
Greater Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
March 17, 2025, 17:14 IST