गोपाल गिरी | लखीमपुर-खीरी1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

लखीमपुर खीरी के अजीतपुर में शारदा नदी में नहाने गए 6 किशोर डूबने लगे। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी रविंद्र सोनकर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नदी में छलांग लगा दी। उनकी सूझबूझ से 5 किशोरों की जान बच गई। हालांकि एक किशोर की डूबने से मौत हो गई।
एसएचओ ने नदी में कूदकर बचाई जान घटना अजीतपुर थाना क्षेत्र की है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एसएचओ रविंद्र सोनकर ने बिना देर किए नदी में कूदकर बचाव अभियान शुरू किया। उनकी इस बहादुरी से 5 किशोरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
एसएचओ की स्थानीय लोगों ने सराहना की मृतक किशोर के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। स्थानीय प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएचओ की इस बहादुरी की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।