मेरठ में एनएच-34 (मवाना रोड) पर लगे औरंगाबाद गांव के बोर्ड पर किसी अज्ञात ने कालिख पोत दी। किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने बोर्ड को साफ कर दिया।
Trending Videos
मेरठ में एनएच-34 (मवाना रोड) पर लगे औरंगाबाद गांव के बोर्ड पर किसी अज्ञात ने कालिख पोत दी। किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने बोर्ड को साफ कर दिया।
मामला एनएच -34 पर गंगानगर थाना क्षेत्र स्थित सलारपुर गांव के बाहर औरंगाबाद गांव के रास्ते के लिए साइन बोर्ड लगा है। मंगलवार रात किसी अज्ञात ने बोर्ड पर कालिख पोत दी। सुबह लोगों को घटना की जानकारी हुई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे।
यह भी पढ़ें: UP: मेरठ क्राइम ब्रांच करेगी 28 करोड़ की धोखाधड़ी की जांच, गुरुग्राम की कंपनी ने दर्ज कराया था मुकदमा
सूचना पर इन्स्पेक्टर अनूप सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बोर्ड पर लगी कालिख को साफ कराया। इंस्पेक्टर अनूप सिंह के मुताबिक किसी ने बोर्ड पर कालिख लगा दी थी। जिसे साफ करा दिया गया है।
इस मामले के जांच भी की जा रही है। वहीं दूसरी ओर सपा नेता बाबर चौहान खरदौनी ने वीडियो को एक्स पर शेयर कर प्रदेश सरकार, यूपी पुलिस से शिकायत की है।