मेरठ के बेगम पुल स्थित शुभम अस्पताल में मंगलवार को गांव बूबकपुर थाना सरधना निवासी अंकित कसाना के नौ माह के बच्चे की मौत हो गई।

मेरठ अस्पताल
– फोटो : अमर उजाला

{“_id”:”67d99a6a354fc472780cf817″,”slug”:”meerut-child-dies-in-hospital-allegation-of-negligence-in-treatment-soldier-father-complains-to-cmo-2025-03-18″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Meerut: अस्पताल में बच्चे की मौत, इलाज में लापरवाही का आरोप, सिपाही पिता ने CMO से की शिकायत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मेरठ अस्पताल
– फोटो : अमर उजाला
मेरठ के बेगम पुल स्थित शुभम अस्पताल में मंगलवार को गांव बूबकपुर थाना सरधना निवासी अंकित कसाना के नौ माह के बच्चे की मौत हो गई। मृतक के पिता और सीसीएसयू के छात्र नेताओं ने अस्पताल स्टाफ पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर सीएमओ से शिकायत की है।
अंकित कसाना ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही हैं। उनकी तैनाती एटा में है। उनकी एक बेटी है। नौ माह पहले उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया। कुछ दिन से उसकी तबीयत खराब थी। उसें खून की कमी थी।