
वर्ष 2019 से मुस्कान का मोहल्ले में ही शास्त्री की कोठी निवासी युवक साहिल शुक्ला से संबंध हो गए। 25 फरवरी को मुस्कान का जन्मदिन था और 24 फरवरी को सौरभ अमेरिका से वापस लौटे।
उत्तर प्रदेश के मेरठ में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर लंदन से लाैटे पति की निर्मम हत्या कर डाली। इसके बाद शव के टुकड़े कर ड्रम में भर दिए और सीमेंट और डस्ट से चिनाई कर दी। आरोपी महिला की मां द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। आखिर कैसे अपने ही सुहाग की कातिल बन गई बेरहम पत्नी आइए जानते हैं पूरी वारदात?
2 of 8
माैके पर माैजूद पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
मेरठ के ब्रह्मपुरी थानाक्षेत्र के अंतर्गत इंदिरानगर मास्टर कॉलोनी में लंदन से लौटे सौरभ कुमार (29) की पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर हत्या कर दी। आरोपियों ने चार मार्च को शव के टुकड़े ड्रम में रखकर उपर से चिनाई कर दी।
3 of 8
माैके पर माैजूद भीड़
– फोटो : अमर उजाला
सौरभ कुमार मर्चेंट नेवी में काम करते थे। वह अक्सर विदेश में जाते थे। लंदन में ड्यूटी पर जाने के दौरान वर्ष 2020 में उनकी वहां के एक माॅल में नौकरी करने लगे थे। इससे पहले वर्ष 2016 में सौरभ का मुस्कान रस्तोगी से प्रेम विवाह हुआ था। दोनों के पांच साल की बेटी पीहू है, जो कक्षा दो की पढ़ाई कर रही है।
4 of 8
माैके पर माैजूद पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
सौरभ पत्नी और बेटी के साथ इंदिरानगर में ओमपाल के मकान में तीन साल से किराये पर रह रहे थे। जबकि उनके पिता मुन्नालाल, भाई बबलू और मां रेनू ब्रह्मपुरी में ही अलग घर में रह रहे हैं।
5 of 8
इसी मकान में रह रहा था साैरभ का परिवार
– फोटो : अमर उजाला
वर्ष 2019 से मुस्कान का मोहल्ले में ही शास्त्री की कोठी निवासी युवक साहिल शुक्ला से संबंध हो गए। 25 फरवरी को मुस्कान का जन्मदिन था और 24 फरवरी को सौरभ अमेरिका से वापस लौटे।