मेरठ में पति की हत्या कर शव के टुकड़े करने के बाद पत्नी मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ हिमाचल मौज मस्ती करने गई। शिमला से मुस्कान वापस मायके अकेली लौटी। मां ने दामाद सौरभ के बारे में पूछा। मुस्कान ने पहले तो मां को इधर-उधर की बात करके गुमराह करने का प्रयास किया। बार-बार पूछने पर मुस्कान ने बताया कि सौरभ को मार दिया है। यह बात सुनकर उसकी मां और अन्य परिजन हैरान रह गए। मंगलवार दोपहर बेटी को लेकर मां ब्रह्मपुरी थाने पहुंची। पुलिस को पति के कत्ल की कहानी सुनाई।
25 फरवरी को मुस्कान और 28 फरवरी को बेटी पीहू का बर्थडे था। इसके चलते 24 फरवरी को सौरभ लंदन से मेरठ आया। पत्नी और बेटी का बर्थडे भी मनाया। दो मार्च को ब्रह्मपुरी में ही रह रही अपनी मां से मिलने उनके घर गया था। साहिल से संबंध के कारण दंपती में विवाद बढ़ता जा रहा था।
Trending Videos
2 of 16
मुस्कान रस्तोगी
– फोटो : संवाद
मुस्कान की कहानी पर पुलिस को नहीं आया यकीन
मुस्कान ने बताया कि नीले रंग का ड्रम है, जिसमें शव है। वह बोली कि मैं अब वहां नहीं जाऊंगी। पुलिस को पहले यकीन नहीं आया। फैंटम पर दो सिपाही घर गए, जहां पर ड्रम मिल गया, लेकिन शव नहीं दिखा। दोनों सिपाही वापस लौटे और इंस्पेक्टर को बताया कि महिला झूठ बोल रही है। ड्रम में सीमेंट भरा हुआ है, जोकि सूख चुका है। पुलिस महिला को जीप में बैठाकर लाई। महिला ने बताया कि सीमेंट के अंदर ही शव के टुकड़े हैं।
3 of 16
आरोपी प्रेमी साहिल शुक्ला
– फोटो : संवाद
दोनों से आमने-सामने की पूछताछ
ड्रम में शव नहीं दिखाई दे रहा था, जिस पर पुलिस बोली कि साहिल को लाओ। पुलिस ने साहिल को हिरासत में लिया। दोनों को आमने-सामने बैठाया तो सच सामने आया गया। दोनों ने बताया कि सीमेंट से भरे ड्रम में शव के टुकड़े हैं, तब पुलिस को यकीन आया। इससे पहले लोगों की भीड़ लगती कि पुलिस ई-रिक्शा को ड्रम में रखकर पोस्टमार्टम हाउस पर ले गई। वहां पर शव के टुकड़े निकाले गए।
4 of 16
शास्त्री की कोठी के सामने युवक की हत्या के बाद थाने पर पहुंचे परिजनों ने जमकर किया हंगामा
– फोटो : संवाद
भाई ने तहरीर देकर दर्ज कराया मुकदमा
एसपी सिटी के मुताबिक, मुस्कान ने अपने परिजनों को हत्या करने की बात बताई। फिर मंगलवार सुबह थाने पहुंचकर पूरी घटना का सच पुलिस को बताया लेकिन भाई राहुल ने ब्रह्मपुरी थाने में तहरीर दी। तहरीर में राहुल ने बताया कि सात मार्च से उनका भाई सौरभ दिखाई नहीं दे रहा है। वह उनसे मिलने के लिए घर पर पहुंचा तो ताला लटका हुआ मिला। राहुल मंगलवार को भाई सौरभ के किराए के घर पर पहुंचा। लेकिन वहां कोई नहीं मिला। उसने भाभी मुस्कान को कॉल किया।
5 of 16
युवक की हत्या के बाद घर के बाहर लगी परिजन ऑन और पड़ोसियों की भीड़
– फोटो : संवाद
भाई के बारे में पूछा। मुस्कान ने कहा, वह तो मायके में आई है, उसे सौरभ की कोई जानकारी नहीं है। राहुल को अनहोनी की आशंका हुई। वह आसपास के लोगों से सौरभ के बारे में पूछताछ कर रहा था। तभी अचानक मुस्कान साहिल के साथ वहां पहुंच गई। राहुल ने भाभी से अपने भाई के बारे में जानकारी की। लेकिन वह सही जवाब नहीं दे सकी।