मेरठ में पति सौरभ कुमार की हत्या कर शव के टुकड़े करने के बाद पत्नी मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ हिमाचल के शिमला, कसौली और उत्तराखंड में मौज मस्ती करने गई। वारदात को अंजाम देने के बाद मुस्कान पति सौरभ कुमार का मोबाइल लेकर प्रेमी साहिल के साथ हिमाचल के कसोल में भी पहुंच गई। यहां प्रेमी के साथ पहाड़ों की वादियों में बर्फ में घूमकर मौज मस्ती करती रही।
वह सौरभ के मोबाइल के व्हाट्सएप पर पहाड़ों और बर्फ की फोटो लगा रही थी ताकि कोई उस पर हत्या का शक न करे। पुलिस ने मुस्कान के कब्जे से सौरभ का मोबाइल भी बरामद कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
Trending Videos
2 of 12
शास्त्री की कोठी के सामने युवक की हत्या के बाद थाने पर पहुंचे परिजनों ने जमकर किया हंगामा
– फोटो : संवाद
सौरभ के भाई राहुल उर्फ बबलू ने बताया कि वह अपने भाई का स्टेटस रोजाना व्हाट्सएप पर देखता था। स्टेटस पर बर्फ के फोटो और पहाड़ों के फोटो दिखते थे। सौरभ का कोई फोटो अपलोड नहीं किया जाता था। जब बबलू को हत्या की खबर मिली तो उन्होंने स्टेटस के बारे में पूरी जानकारी ब्रह्मपुरी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल की गैलरी में फोटो और वीडियो देखी। जिसमें कसोल के फोटो और वीडियो दिखाई दिए। पुलिस ने मृतक, पत्नी और प्रेमी तीनों के मोबाइल को कब्जे में ले लिया है।
3 of 12
शास्त्री की कोठी के सामने युवक की हत्या के बाद थाने पर पहुंचे परिजनों ने जमकर किया हंगामा
– फोटो : संवाद
भाई ने तहरीर देकर दर्ज कराया मुकदमा
एसपी सिटी के मुताबिक मुस्कान ने अपने परिजनों को हत्या करने की बात बताई। फिर मंगलवार सुबह थाने पहुंचकर पूरी घटना का सच पुलिस को बताया लेकिन भाई राहुल ने ब्रह्मपुरी थाने में तहरीर दी। तहरीर में राहुल ने बताया कि सात मार्च से उनका भाई सौरभ दिखाई नहीं दे रहा है। वह उनसे मिलने के लिए घर पर पहुंचा तो ताला लटका हुआ मिला। राहुल मंगलवार को भाई सौरभ के किराए के घर पर पहुंचा। लेकिन वहां कोई नहीं मिला। उसने भाभी मुस्कान को कॉल किया। भाई के बारे में पूछा।
4 of 12
युवक की हत्या के बाद घर के बाहर लगी परिजन ऑन और पड़ोसियों की भीड़
– फोटो : संवाद
मुस्कान ने कहा, वह तो मायके में आई है, उसे सौरभ की कोई जानकारी नहीं है। राहुल को अनहोनी की आशंका हुई। वह आसपास के लोगों से सौरभ के बारे में पूछताछ कर रहा था। तभी अचानक मुस्कान साहिल के साथ वहां पहुंच गई। राहुल ने भाभी से अपने भाई के बारे में जानकारी की। लेकिन वह सही जवाब नहीं दे सकी। राहुल ने मुस्कान से पूछा कि उसके साथ आया लड़का कौन है? जिस पर वह चुप्पी साध गई। इसके बाद राहुल घर के भीतर गया। उसे तेज बदबू महसूस हुई।
5 of 12
मृतक सौरभ कुमार का फाइल फोटो
– फोटो : संवाद
लंदन से लौटे युवक की पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की हत्या
जानकारी के अनुसार, मेरठ में लंदन से लौटे सौरभ कुमार (29) की चार मार्च की रात पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर हत्या कर दी। आरोपियों ने चार मार्च को शव के 15 टुकड़े ड्रम में रखकर उपर से चिनाई कर दी। मुस्कान अपनी पांच साल की बेटी को मायके में छोड़कर प्रेमी के साथ शिमला घूमने चली गई। वापस लौटकर मुस्कान ने अपने पिता को सौरभ की हत्या करने की जानकारी दी।