यूपी के मेरठ जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। इसके बाद लाश के टुकड़े किए। टुकड़ों को ड्रम में भरा और ऊपर से सीमेंट का घोल बनाकर उसमें भर दिया। ड्रम में घोल इतना पक्का हो गया कि उसे तोड़ना मुश्किल हो गया, जब ड्रम नहीं टूटा तो उसे मोर्चरी में ऐसे ही भेज दिया गया।
दरअसल, मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना इलाके के इंदिरा नगर में रहने वाला सौरभ कुमार अपनी जिस पत्नी मुस्कान से बहुत प्यार करता था उसने ही उसके कत्ल की पटकथा लिख डाली। मुस्कान के लिए सौरभ अपने घरवालों से लड़ा और लव मैरिज की थी। अब उसी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ को खौफनाक तरीके से मौत दे दी। पहले उसके सीने में चाकू घोंपा, इसके बाद बाथरूम में लाश के टुकड़े किए। टुकड़ों को एक प्लास्टिक के ड्रम में भरा, फिर सीमेंट का घोल बनाकर ऊपर से ड्रम में भर दिया।
Trending Videos
2 of 10
meerut murder
– फोटो : अमर उजाला
सौरभ और मुस्कान ने किया था प्रेम विवाह
सौरभ कुमार अनुसूचित जाति से था। सौरभ कुमार की नौ साल पहले शुरू हुई प्रेम कहानी का खौफनाक अंत हुआ है। नौ साल पहले 2016 में पड़ोसी में रहने वाली मुस्कान रस्तोगी से सौरभ का प्रेम प्रसंग शुरू हुआ। इसी वर्ष सौरभ की मर्चेंट नेवी में नौकरी लग गई और दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया। सौरभ ने एक साल बाद नौकरी छोड़ दी और मेरठ में ही दिल्ली रोड स्थित एक प्लाईवुड की दुकान पर तीन साल नौकरी की। बाद में वह लंदन चला गया और मॉल में सेल्स मैनेजर की नौकरी करने लगा था।
3 of 10
मृतक सौरभ कुमार का फाइल फोटो
– फोटो : संवाद
दोनों की पांच साल की बेटी पीहू है। सौरभ पत्नी और बेटी के साथ इंदिरानगर में ओमपाल के मकान में तीन साल से किराये पर रह रहा था। पिता मुन्नालाल, भाई बबलू और मां रेनू ब्रह्मपुरी में ही अलग रह रहे हैं। बताया जाता है कि सौरभ का परिवार इस प्रेम विवाह से खुश नहीं था। इसलिए सौरभ अपनी पत्नी मुस्कान को लेकर अलग रहने लगा था। हत्यारोपी साहिल शुक्ला सीए है और पड़ोस में ही रहता है। सौरभ नौकरी के कारण कई महीनों बाद आता था। इसी वजह से साहिल शुक्ला और मुस्कान की नजदीकियां बढ़ गईं।
4 of 10
आरोपी मुस्कान रस्तोगी
– फोटो : संवाद
सौरभ ने देख ली थी पत्नी की चेटिंग
करीब दो साल पहले वर्ष 2023 में मुस्कान और साहिल की फोन पर चेटिंग सौरभ ने देख ली थी। जिसको लेकर दंपती में अक्सर विवाद रहने लगा। उधर, इसकी जानकारी लगने पर साहिल भी मुस्कान से शादी करने की जिद करने लगा। सौरभ ने पत्नी को तलाक नहीं दिया और लंदन में नौकरी करता रहा। इस बीच सौरभ कुमार (29) 24 फरवरी को अपने घर लौटा। दरअसल, 25 फरवरी को उसकी पत्नी मुस्कान (26) जन्मदिन था। इसी को मनाने के लिए वह वापस आया था, साथ ही 28 फरवरी को बेटी पीहू (5) का जन्मदिन था। दोनों को धूमधाम से मनाया गया।
5 of 10
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पत्नी
– फोटो : संवाद
पति को बेहोश कर प्रेमी को घर बुलाया
चार मार्च की रात मुस्कान ने सौरभ को खाने में नशीली दवा मिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद प्रेमी साहिल को घर पर बुला लिया। दोनों ने सौरभ के सीने में चाकू से ताबड़तोड़ वारकर हत्या कर दी। इसके बाद शव के लगभग 15 टुकड़े कर इन्हें प्लास्टिक के ड्रम में भर दिया। इसी ड्रम में ऊपर से सीमेंट और डस्ट का घोल बनाकर शव के टुकड़ों को छिपा दिया।