
बुधवार दोपहर को मेरठ मेडिकल में ड्रम को काटकर पुलिस ने शव के टुकड़े निकलवाए। डाॅक्टरों के पैनल ने शव के टुकड़ों का पोस्टमार्टम कराया। बताया गया कि शव का परिजनों को साैंप दिया गया है। देर शाम तक अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं मृतक साैरभ के आवास पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है।

2 of 5
मृतक साैरभ
– फोटो : अमर उजाला
उन्होंने बताया कि सौरभ तीन मार्च को उनके घर पर आया था। काफी देर तक रुका और बातचीत की। जिसके बाद उसने होली पर पिता मुन्ना लाल से मिलने की बात कही। मां का कहना था कि उनको नहीं मालूम था कि यह मुलाकात उनकी जिंदगी की आखिरी मुलाकात होगी। वहीं पिता की आंखें भी भर आईं।

3 of 5
पूरा ड्रम ही भेजना पड़ा मोर्चरी
– फोटो : अमर उजाला
दो साल पहले तलाक हो रहा था, वह अच्छा था
सौरभ के बड़े भाई राहुल उर्फ बबलू का भी रोकर बुरा हाल था। राहुल ने बताया कि सौरभ का अपनी पत्नी से काफी समय से विवाद चल रहा था। करीब दो साल पहले भी विवाद हुआ था। उस समय तलाक के कागजात तैयार हो गए थे लेकिन बाद में साथ रहने पर समझौता हो गया था। यदि उस समय तलाक हो जाता तो मेरे भाई की हत्या नहीं होती और यह दिन देखना नहीं पड़ता। वहीं काॅलोनी के लोगों ने किसी तरह राहुल को संभाला। लोगों की भीड़ में भी मुस्कान और साहिल के प्रति आक्रोश स्पष्ट दिखाई दे रहा था। काॅलोनी में भी मुस्कान और साहिल के प्यार के चर्चे रहे हैं।

4 of 5
ड्रम में इस तरह चिन दिए लाश के टुकड़े
– फोटो : अमर उजाला
लंदन में रहता था पति और साहिल को घुर बुलाती थी मुस्कान
परिजनों ने बताया कि लंदन में पति सौरभ परिवार को पालने के खातिर मेहनत कर कमाता था, यहां उसकी पत्नी मुस्कान साहिल को अक्सर अपने घर बुलाती थी। प्यार की खातिर सौरभ सबकुछ बर्दाश्त करता रहा, लेकिन यह नहीं मालूम था कि एक दिन उसी की पत्नी प्रेमी के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार देगी।

5 of 5
माैके पर माैजूद पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
साैरभ के पिता बेटे की याद में बिलखते हुए कहते रहे कि हमसे हमारा लाल छीन लिया। वहीं मा ने कहा कि हमे आरोपियों को फांसी की सजा चाहिए। मुस्कान के घर का एक भी सदस्य बचना नहीं चाहिए।