कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट बरेली का निरीक्षण करते हुए
कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट बरेली का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने समस्त पटलों कि कार्य व्यवस्था को बारी-बारी से देखा। निरिक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि आयोग से आ रही शिकायतों की पेंडेंसी अधिक है, जिसमें सुधार करने की आवश्य
.

कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट बरेली का निरीक्षण करते हुए
पुराने प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश
निरिक्षण के दौरान समस्त संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिए गए कि कर्मचारियों की सर्विस बुक और जीपीएफ पासबुक संभाल के रखी जाए। निरीक्षण में समस्त संबंधित पटल सहायकों को निर्देश दिए गए की सभी रजिस्टरों को निरंतर अपडेट किया जाए। निरीक्षण के दौरान पटल सहायकों को पुराने प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित के साथ ही जितने भी निरीक्षण हुए हैं उसे रजिस्टर में चढाकर उनकी अनुपालन आख्या भी अंकित करने व एक साल से पेंडिंग होने की स्थिति में है उसे अलग से चढ़ाये जाने के निर्देश दिए गए।

कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट बरेली का निरीक्षण करते हुए
शस्त्रों के रिन्यूवल की पेंडेंसी अधिक होने पर उसमें सुधार के निर्देश
कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए गए की जब भी निरीक्षण करें संबंधित पटल सहायक किस पद पर है और वह क्या कार्य देख रहा है इसकी भी जानकारी ले। उन्होंने असलाह रिन्यूवल का कार्य देख रहे पटल सहायक को निर्देश दिए कि शस्त्रों के रिन्यूवल की पेंडेंसी अधिक रहती है, इसमें सुधार किया जाए।
कंप्यूटर पर कर्मचारी सुन रहे थे गाने
निरीक्षण में समय संबंधित एलबीसी कम्प्यूटर पर गाने सुनते पाये गये और एलआरसी द्वारा पेंशन प्रकरण एवं रजिस्टर आदि पूर्ण किया जाना नहीं पाया गया, जिस कारण से आयुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए दोनो कर्मचारियों के विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय ये अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, अपर जिलाधिकारी( वि/रा) संतोष बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, सहित समस्त कलेक्ट्रेट के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।