
मेरठ में विवाहिता मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत को बेरहमी से मार डाला। दोनों के द्वारा की गई बर्बरता के बारे में जिसने भी सुना वह दंग रह गया। हत्या के बाद दोनों ने सौरभ के शव के टुकड़े किए और ड्रम में रखकर सीमेंट डालकर उनको जमा दिया। इसके बाद बेवफा पत्नी ने शिमला जाकर प्रेमी के साथ मौज मस्ती भी की। जब वापस आई तब पत्नी ने अपने पति की हत्या की जानकारी परिवार को दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। अब इस मामले में सौरभ की बहन की प्रतिक्रिया सामने आई है। उसने मुस्कान को लेकर कहा कि वह पहले भी घर से भाग चुकी है।

2 of 16
पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी साहिल और मुस्कान।
– फोटो : अमर उजाला
सौरभ की बहन बोली- मुस्कान पहले भी पांच दिन तक किसी लड़के के साथ रही
मृतक सौरभ राजपूत की बहन चिंकी ने कहा, सौरभ मेरा छोटा भाई था। कल शाम को मेरी मां का फोन आया कि सौरभ की हत्या कर दी गई है। मेरी मां ने मुझे पुलिस स्टेशन आने को कहा। सौरभ की बहन ने आगे कहा कि मुस्कान का किसी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और वह एक बार पहले भी अपने घर से भाग चुकी थी और पांच दिनों तक लापता रही थी। वह पांच दिनों तक किसी लड़के के साथ थी। मुझे नहीं पता कि कैसे उन्होंने (मुस्कान और साहिल ने) उसे फुसलाया और सारे पैसे हड़प लिए।

3 of 16
पति की हत्या की आरोपी मुस्कान।
– फोटो : अमर उजाला

4 of 16
हत्यारोपी साहिल शुक्ला।
– फोटो : अमर उजाला
स्नैप चैट पर साहिल और मुस्कान करते थे बातचीत
जांच में सामने आया है कि स्नैप चैट पर साहिल और मुस्कान आपस में बातचीत करते थे। स्नैप चैट पर मुस्कान ने कई फर्जी आईडी भी बना रखी थी। वह सौरभ की हत्या करने के लिए स्नैप चैट पर फर्जी आईडी से साहिल को मैसेज किया करती थी। वह साहिल से कहती थी कि तुम अगर सौरभ का वध (हत्या) कर दोगे तो तुम्हारी मां की आत्मा को शांति मिलेगी। साहिल की मां ज्योति थीं, जिनकी करीब 17 साल पहले मृत्यु हो चुकी है।

5 of 16
मुस्कान के साथ डांस करता सौरभ
– फोटो : वीडियो ग्रैब
मुस्कान जान गई थी साहिल की कमजोरी
एसपी सिटी ने बताया कि साहिल अपनी मां को बहुत प्यार करता था, मां के बारे में अक्सर मुस्कान से बातचीत किया करता था। साहिल की कमजोरी मुस्कान समझ गई और वह बार-बार फर्जी आईडी से मैसेज कर साहिल को सौरभ का हत्या करने की बात लिखती थी। स्नैप चैट पर मुस्कान ने सौरभ की भी फर्जी आईडी बना रखी थी। सौरभ की आईडी से मुस्कान लिखा करती थी कि मेरे मां-बाप मुझे मारना चाहते हैं, ताकि लोग समझें कि सौरभ लिख रहा है और सौरभ की हत्या के बाद उसके परिजनों को ही इसके लिए जिम्मेदार ठहराएं और मुस्कान व साहिल बच जाएं।