Last Updated:
Gold Rate Today in varanasi: धनतेरस के दिन वाराणसी सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव में गिरावट दर्ज हुई है. फटाफट चेक करें आज का लेटेस्ट रेट.

Gold Rate Today in varanasi:वाराणसी सर्राफा बाजार में सोने का भाव कम हुआ है.
अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. धनतेरस पर सोना खरीदारों के लिए अच्छी खबर है. यूपी के वाराणसी में शुक्रवार (10 नवम्बर) को सोने की कीमत में बड़ी कमी आई है. सोना 400 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ है. वहीं, बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में भी 300 रुपये प्रति किलो गिरावट दर्ज हुई है. बता दें कि सोने व चांदी की कीमत हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कम या फिर ज्यादा होती रहती है.
वाराणसी के सर्राफा बाजार में 10 नवंबर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 400 रुपये लुढ़कर 55850 रुपये हो गई है. वहीं, 9 नवंबर को इसकी कीमत 56250 रुपये थी. इससे पहले 8 नवंबर को इसका भाव 54400 रुपये था. वहीं, 7 नवंबर को इसकी कीमत 56500 रुपये थी. जबकि 6 नवंबर को इसका भाव 56650 रुपये था. वहीं, 4 और 5 नवंबर को इसकी कीमत 56750 रुपये थी.
आज काशी में ये है 24 कैरेट सोने का भाव
22 कैरेट के अलावा 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की कीमत 440 रुपये टूटकर 59385 रुपये हो गई है.वहीं, 9 नवंबर को इसका भाव 59825 रुपये था. वाराणसी के सर्राफा कारोबारी अनूप सेठ ने बताया की नवंबर के इस सप्ताह में लगातार सोने के भाव लुढ़क रहे हैं.
चांदी हुई 300 रुपये सस्ती
वाराणसी सर्राफा बाजार में शुक्रवार को चांदी की कीमत में 300 रुपये प्रति किलो कम हुई है. इसके बाद एक किलो चांदी का भाव 76200 रुपये हो गया हैं. वहीं, 9 नवंबर को इसका भाव 76500 रुपये था. इससे पहले 8 नवंबर को इसकी कीमत 77500 रुपये थी. जबकि 7 नवंबर को एक किलो चांदी का भाव 78200 रुपये था.